Pahalgam Terror Attack: धर्म पूछकर मारी गई गोली? भारत न टूटेगा, न रुकेगा और न झुकेगा
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान से आए राम राज्य मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर राजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने धर्म पूछकर गोली मारी थी। हमें ये कहना है कि भारत न टूटेगा, न रुकेगा और न झुकेगा। POK खत्म होना चाहिए। वहीं से ट्रेनिंग लेते हैं और हमारे कश्मीर की कश्मीरियत को बर्बाद करके रख दिया है। या तो सरकार POK लेकर कश्मीर की जनता को उपहार में दे या जनता ये काम करेगी। टेरर का जवाब तो देना पड़ेगा।
पीओके लेने की मांग
कुंवर राजेंद्र सिंह ने कहा है कि, पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर हमें वापस चाहिए। भारत की तरक्की से चिढ़कर भारत की प्रगति को रोकने का प्रयास किया है। इसकी कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी। अब तो इंटरनेशनल दबाव बन गया है। भारत का बच्चा-बच्चा चाहता है कि पीओके हमें वापस मिल जाए। अगर सरकार ठोस कदम उठाने में पीछ हटती है तो हम पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे।
कश्मीर की तरक्की से जलन
कुंवर राजेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को भारत और कश्मीर के विकास से जलन हो रही है। उनसे हमारे देश की खुशहाली नहीं देखी जा रही है। इसलिए, इस तरह का घिनौना काम किया। जनता की मांग है कि जवाब मिलना चाहिए। खून का उत्तर खून से चाहिए। उन पर हमला होना चाहिए। राजेंद्र ने कहा कि आतंकियों ने कश्मीरियों के पेट पर लात मारने का काम किया है। वो नहीं चाहते कि कश्मीर के लोग आगे बढ़ें। पाकिस्तानी कश्मीर में दहशत फैलाकर लोगों को गलत रास्ते पर लाना चाहते हैं, जो कि मोदी सरकार में अब संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: 'हमले में हम शामिल नहीं...' आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेकर अब क्यों मुकरा TRF ?
यह भी पढ़ें: Kashmir: आतंकियों का अगला टारगेट कौन? एडवाइजरी जारी- घर से अकेले ना निकलें
.