पहलगाम आतंकी हमला: NIA ने संभाली जांच, पाकिस्तान की कौन सी एजेंसी करती है ऐसे केस?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सबको हिलाकर रख दिया। अब इस मामले की जांच भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हवाले कर दी गई है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान में ऐसी घटनाओं की जांच कौन सी एजेंसी करती है?
NIA ने शुरू की ताबड़तोड़ जांच
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जांच अब NIA के जिम्मे है। एजेंसी ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही जांच शुरू करने वाली है। NIA अब स्थानीय पुलिस से इस हमले से जुड़ी FIR और केस डायरी लेगी। वैसे, हमले के बाद से ही NIA एक्टिव थी। उनकी टीम ने घटनास्थल का दौरा भी किया था। इस हमले में आतंकियों ने टूरिस्ट्स को निशाना बनाया था, जिसके बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते का पानी रोक दिया है। इसके अलावा चार और बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनसे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।
पाकिस्तान में कौन सी एजेंसी है जिम्मेदार?
अब सवाल ये है कि भारत में जहां NIA आतंकी हमलों की जांच करती है, वहीं पाकिस्तान में कौन सी एजेंसी इस तरह के केस देखती है? जवाब है - संघीय जांच एजेंसी यानी FIA (Federal Investigation Agency)। ये एजेंसी पाकिस्तान में आतंकवाद, जासूसी, तस्करी, संघीय अपराध और दूसरे बड़े क्राइम की जांच करती है। 1974 में बनी ये एजेंसी पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय (Ministry of Interior) के तहत काम करती है।
FIA का काम क्या-क्या है?
FIA सिर्फ आतंकी हमलों की जांच तक सीमित नहीं है। ये एजेंसी बॉर्डर कंट्रोल, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन और काउंटर-इंटेलिजेंस का काम भी देखती है। इंटरपोल के साथ मिलकर ये अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशंस भी चलाती है। इसका हेडक्वार्टर इस्लामाबाद में है, और पूरे पाकिस्तान में इसके रीजनल ऑफिस और ब्रांच हैं। FIA का मकसद है पाकिस्तान के हितों की रक्षा करना, क्रिमिनल लॉ को लागू करना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना। तो बस, ये थी पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान की जांच एजेंसियों की कहानी। भारत जहां NIA के साथ सख्ती बरत रहा है, वहीं पाकिस्तान में FIA इस तरह के मामलों को हैंडल करती है।
ये भी पढ़ें:कहां है 'मोदी बंकर'? पहलगाम हमले के बाद फिर से खोला गया ताला, जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत?