पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, उतारे ध्रुव हेलीकॉप्टर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना अब पूरे जोश और ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है। 27 मासूम पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और अब वक्त आ गया है जवाब देने का। हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी किए जा चुके हैं और उनकी धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पहाड़ों से पाताल तक चलेगा सर्च ऑपरेशन
हमले के तुरंत बाद सेना ने श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में अपने सबसे भरोसेमंद साथी — HAL ध्रुव हेलीकॉप्टरों को तैनात कर दिया है। ये मेड-इन-इंडिया हेलीकॉप्टर न सिर्फ बेहद ताकतवर हैं, बल्कि पहाड़ी इलाकों के लिए तो जैसे इन्हें खासतौर पर ही बनाया गया हो। ध्रुव हेलीकॉप्टरों की मदद से दुर्गम जंगलों, ऊंचाई वाले क्षेत्रों और घाटियों में छिपे आतंकियों की पहचान और ठिकानों की ट्रैकिंग की जा रही है। सेना अब "ऑपरेशन नो मर्सी" मोड में है, यानी दहशतगर्दों के लिए कोई रियायत नहीं।
कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों के लिए तैयार किए गए हैं ध्रुव हेलीकॉप्टर
HAL (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) द्वारा निर्मित यह हेलीकॉप्टर एक मल्टी-रोल वॉरियर है। इसकी खासियतें इसे आतंक विरोधी अभियानों का सुपरहीरो बनाती हैं। यह नाइट विजन उपकरण और एडवांस सेंसरों से लैस है जिसके चलते रात में भी ऑपरेशन किया जा सकता है। सियाचीन जैसे उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में भी प्रभावी है। साथ ही इसे सैन्य मिशन के दौरान सैनिकों की तैनाती, रसद पहुंचाना, घायल जवानों की मेडिकल इवैकुएशन के लिए प्रयोग किया जा सकता है। ध्रुव हेलीकॉप्टर के रुद्र वैरिएंट पर 20 मिमी की तोप, रॉकेट और एंटी टैंक मिसाइलें तक लगी होती हैं जो इसे एक फाइटर मशीन में बदल देती हैं।
जंगल-जंगल छान मारे जाएंगे
इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद आतंकी आस-पास के जंगलों में छिपे हो सकते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय रायफल्स, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक विशाल कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब आतंकी चाहे जितना भी गहरे जंगल में छिपा हो, ध्रुव की आंखें — यानी उसके एडवांस्ड सेंसर — उसे ढूंढ ही निकालेंगी। सरकार और सेना आतंकियों की पहचान और उनकी धरपकड़ के लिए पूरे जी-जान से जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों ने छोड़ दी कश्मीर की वादियां, सैलानी बोले- अब ये जगह खौफनाक हो गई