नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

POK खाली कर रहे आतंकी, कहां जा रहे? भारत के एक्शन के खौफ से मची खलबली

पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन के डर से आतंकी POK के लॉन्च पेड खाली कर रहे हैं। सुरक्षित जगह भाग रहे हैं।
08:12 PM Apr 28, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान से लेकर आतंकियों तक को भारत के एक्शन का खौफ सता रहा है। खबर है कि POK में आतंकियों के लॉन्च पैड खाली हो रहे हैं। (Pahalgam Terror Attack) आतंकी यहां से सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हो रहे हैं। आतंकी POK से निकलकर कहां जा रहे हैं? पाकिस्तानी सेना से लेकर आतंकियों तक में किस तरह हड़कंप मचा है? जानिए...

POK के लॉन्च पैड खाली कर रहे आतंकी !

कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पहलगाम आतंकी हमले और इसकी साजिश रचने वालों को कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। जिसके बाद से आतंकियों से लेकर पाकिस्तानी सेना तक में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान को भारत की ओर से फिर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने का डर सता रहा है, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक POK में आतंकी भी दहशत में है और लॉन्च पैड खाली करके सुरक्षित जगहों पर भाग रहे हैं।

भारत के डर से बंकरों में छुपे आतंकी

POK में आतंकियों के कई लॉन्च पैड बताए जाते हैं, यहीं से आतंकी कश्मीर में दाखिल होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा एजेंसीज को इस तरह के इनपुट मिले हैं कि भारत के एक्शन से POK के आतंकी दहशत में हैं। आतंकी POK में बने लॉन्च पैड को खाली कर रहे हैं, उन्हें डर है कि भारत यहां अटैक कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी अब सुरक्षित जगह पर पहुंच रहे हैं। आतंकी पाकिस्तानी सेना के शेल्टर और बंकरों में शरण ले रहे हैं, जिससे भारत के एक्शन से बचा जा सके।

पाकिस्तानी सेना में भी मचा है हड़कंप !

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन का ऐलान किया है। भारत ने पाकिस्तान पर भी कई प्रतिबंध लगाए हैं। इसके बाद से पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मचा हुआ है। भारत की कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सैनिकों की तादाद बढ़ा दी है, सभी को अलर्ट रहने को कहा गया है। बीच-बीच में गोलीबारी भी की जा रही है, इसके अलावा पाकिस्तान ने पोर्ट की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों को भी अलर्ट किया है। पाकिस्तान को डर है कि पहलगाम की घटना के बाद भारत फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam: 'हम 1947 में नहीं गए, अब क्यों जाएंगे?' पहलगाम हमले पर क्या बोले फारुख अब्दुल्ला?

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पाकिस्तान को कराची पोर्ट पर एयर स्ट्राइक का डर... अब क्या कर रहा तैयारी?

Tags :
India Action on TerrorismJammu KashmirJK Pahalgam Attackpahalgam Terror AttackPOKPOK छोड़ रहे आतंकीआतंकियों में भारत का खौफपहलगाम आतंकी हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article