• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Congress: सुरक्षा में चूक कैसे हुई? 100% सुरक्षा कोई नहीं दे सकता...कांग्रेस ने पूछा सवाल, थरुर से मिला जवाब

पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस ने कुछ सवाल किए हैं। इसका जवाब कांग्रेस को अपने ही सांसद शशि थरुर के बयान से मिल गया।
featured-img

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर भारत कड़े एक्शन में जुट गया है। वहीं कांग्रेस ने इस मामले में सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं। इनमें सबसे अहम सवाल यह है कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई? (Pahalgam Terror Attack) इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? हालांकि कांग्रेस की ओर से पूछे गए सवालों का भाजपा ने अभी जवाब नहीं दिया है। मगर कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के सांसद शशि थरुर से इसका जवाब मिल गया। शशि थरुर ने क्या कहा? जानिए...

कांग्रेस ने पहलगाम को लेकर पूछे सवाल

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस की ओर से अब सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार से कुछ सवाल पूछे गए हैं। इनमें सबसे अहम सवाल सुरक्षा में चूक को लेकर है। कांग्रेस की इस सोशल मीडिया पोस्ट में सवाल किया गया है कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई? इसके साथ ही कांग्रेस ने यह भी पूछा कि पहलगाम मामले में इंटेलीजेंस फेल कैसे हो गया? आतंकवादी बॉर्डर के अंदर तक कैसे आ गए? पहलगाम में 28 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है?

Pahalgam Terror Attack

कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने दिया जवाब

कांग्रेस की ओर से पूछे गए इन सवालों का अभी तक भाजपा की ओर से जवाब नहीं आया है। मगर कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के सांसद शशि थरुर से इन सवालों का जवाब मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने एक बयान में कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला संभवतया खुफिया एजेंसीज की चूक की वजह से हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी खुफिया तंत्र पूरी तरह से फुलप्रूफ नहीं होता। इसमें कोई ना कोई कमी रह जाती है। कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने कहा कि कोई भी देश 100 प्रतिशत सुरक्षा नहीं दे सकता है।

थरुर ने किया हमास-इजरायल का जिक्र

शशि थरूर ने कहा कि पहलगाम हमले की तुलना हमास के इजराइल पर किए गए हमले से की। थरुर ने कहा कि 2023 में अक्टूबर में हुए इस हमले से दुनिया की सबसे मजबूत इजराइली खुफिया एजेंसियां भी चौंक गई थीं। इससे साफ है कि कोई भी खुफिया तंत्र पूरी तरह से फुलप्रूफ नहीं होता। इजराइली सीक्रेट सर्विस को सबसे बेहतरीन माना जाता है, वो भी अचानक हुए हमले से हैरान रह गई थी। मगर जैसे इजराइल अभी युद्ध खत्म होने का इंतजार कर रहा है, इसके बाद जवाबदेही तय करेगा। उसी तरह भारत को भी पहले इस आतंकी संकट से निपटना चाहिए। इसके बाद भारत सरकार से जवाबदेही मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'पहलगाम की जांच में चीन और रुस...' पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का क्या बयान?

यह भी पढ़ें: जब कश्मीर था हिंदुओं का गढ़... फिर कैसे बन गया मुस्लिम बहुल इलाका? जानिए क्यों अब भी चलन में हैं ब्राह्मण सरनेम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज