नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम हमला: ‘गलती एक की, सजा सबको भुगतनी पड़ेगी’, कश्मीरी ड्राइवर ने बताई ये बड़ी बात

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कश्मीरी ड्राइवर आदिल ने इंसानियत दिखाते हुए टूरिस्ट परिवार की जान बचाई। वायरल वीडियो में आदिल का दर्द- गलती एक की, सजा सबको भुगतनी पड़ेगी। कश्मीर टूरिज्म पर भी खतरा। पूरी खबर पढ़ें।
07:37 PM Apr 24, 2025 IST | Girijansh Gopalan

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को जो कुछ हुआ, वो सिर्फ कुछ बेगुनाहों की जान लेने तक सीमित नहीं था। ये हर उस कश्मीरी के दिल पर गहरा घाव था, जो अमन और चैन की जिंदगी चाहता है। इस खौफनाक मंजर के बीच एक कश्मीरी ड्राइवर आदिल की कहानी सामने आई, जिसने अपनी बहादुरी और इंसानियत से सबका दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर आदिल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक अनजान परिवार को आतंकी हमले से बचाने की बात बता रहा है। ऑन कैमरा आदिल ने अपना दर्द बयां किया और कहा, “गलती एक ने की, सजा हम सबको भुगतनी पड़ेगी।” इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

आदिल ने दिखाई इंसानियत

वायरल वीडियो में महाराष्ट्र से आए एक टूरिस्ट परिवार की महिला आदिल की तारीफ करती नजर आ रही है। महिला ने बताया कि जब आतंकी हमला हुआ, तब आदिल ने उनके परिवार को बचाने के लिए सब कुछ किया। आदिल ने न सिर्फ उन्हें अपने घर में पनाह दी, बल्कि खाना भी खिलाया और उनकी सलामती का पूरा ख्याल रखा। ये)]. सुनकर यकीनन आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा कि ऐसे हालात में भी इंसानियत जिंदा है।

 

‘ये इंसानियत का कत्ल है’

आदिल ने वीडियो में अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि इस हमले का असर पूरे कश्मीर की इकोनॉमी पर पड़ेगा। छोटे-मोटे दुकानदारों से लेकर बड़े होटल मालिकों तक, हर कोई इसकी मार झेलेगा। उन्होंने कहा, “ये इंसानियत का कत्ल है। मासूम बच्चे अपने परिवार के साथ घूमने आए थे। उन्हें क्या पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। गलती एक ने की, सजा सबको भुगतनी पड़ेगी।” आदिल की ये बातें कश्मीर के उन तमाम लोगों की आवाज हैं, जो इस हमले से दुखी और गुस्से में हैं।

सोशल मीडिया पर गुस्सा और सपोर्ट

@ItsKhan_Saba नाम के एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि आदिल ने महाराष्ट्र के एक परिवार को अपने घर में शरण देकर उनकी जान बचाई और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। पोस्ट में ये भी कहा गया कि पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायराना हरकत से कश्मीरी लोग बेहद गुस्से में हैं। लोग कमेंट्स में न सिर्फ आतंकियों के खात्मे की बात कर रहे हैं, बल्कि वो हर उस शख्स से बदला लेने की मांग कर रहे हैं, जिसकी वजह से पहलगाम में 28 बेगुनाहों की जान गई।

टूरिज्म पर बड़ा खतरा

बता दें कि कश्मीर का टूरिज्म सेक्टर 2024 में 12,000 करोड़ रुपये का था। राज्य की कुल इकोनॉमी में 8 फीसदी हिस्सा अकेले टूरिज्म का है। यहां के ढेर सारे लोगों की रोजी-रोटी टूरिस्ट्स पर टिकी है। लेकिन पहलगाम के इस आतंकी हमले ने उनकी आजीविका पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। टूरिस्ट्स अब डर के साये में होंगे, और इसका सीधा असर कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।

 

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमला: कौन-कौन सी एजेंसियां कर रही हैं जांच? जानें पूरी डिटेल

Tags :
economy impacthumanityinnocent lives lostJammu and KashmirKashmir tourismKashmiri driver Adilpahalgam Terror AttackTerrorist Attacktourists savedviral videoअर्थव्यवस्था पर असरआतंकवादी हमलाकश्मीर पर्यटनकश्मीरी ड्राइवर आदिलजम्मू कश्मीरनिर्दोष लोगों की जान गईपर्यटकों को बचाया गयापहलगाम आतंकी हमलामानवतावायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article