नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pahalgam Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार अब बख्शे नहीं जाएंगे, NIA को मिले अहम सुराग

Pahalgam Attack Update: पहलगाम टेरर अटैक की जांच अब एंटी-टेरर बॉडी, नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने अपने हाथ में ले ली है।
03:26 PM Apr 27, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Pahalgam Attack Update: पहलगाम टेरर अटैक की जांच अब एंटी-टेरर बॉडी, नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने अपने हाथ में ले ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जांच एजेंसी ने इस मामले में औपचारिक कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में जांच एजेंसी को अहम सबूत मिले। दरअसल, मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई और जबकि कई लोगों घायल हो गए। हमले के बाद से ही NIA की टीम बुधवार से ही घटनास्थल पर मौजूद है और सबूत की तलाश तेज कर दी।

घटनाक्रम को किया रिकॉर्ड

आतंकी हमले का मुख्य गवाह सामने आया है जो कि एक स्थानीय फोटोग्राफर है। हमले के वक्त ये फोटोग्राफर एक पेड़ पर चढ़कर पूरे आतंकी हमले को रिकॉर्ड कर रहा था। जांच एजेंसी का मानना है कि फोटोग्राफर के वीडियो इस मामले में अहम सुराग हैं। रिकॉर्डिंग के अनुसार, 'शुरुआत में दो आतंकवादी दुकानों के पीछे छिपे हुए थे। यही आतंकी सबसे पहले बाहर आए और इन्ही आतंकियों ने लोगों से कलमा पढ़ने को कहा। बाद में 4 लोगों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

पूछताछ कर रही है टीम

एंटी-टेरर बॉडी के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में NIA की टीमें उन चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने इस भयानक हमले को अपनी आंखों से देखा था। बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले को कश्मीर के सबसे दर्दनाक आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है। NIA की जांच टीमें आतंकवादियों की एक्शन प्लान के सुराग के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की बारीकी से जांच कर रही हैं। फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से टीमें पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं, ताकि आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए सबूत जुटाए जा सकें।

यह भी पढ़ें: 

मणिशंकर अय्यर की पहलगाम हमले पर विवादित टिप्पणी, कांग्रेस नेता ने दिया तीखा जवाब, “बेसमझ” कहा

भारत के फैसलों से हिल गया पाकिस्तान! कहा– ‘सिंधु जल संधि खत्म करने के लिए पहलगाम हमले को बनाया बहाना’

Tags :
Jammu and KashmirNIANIA team gets important cluesPahalgam attack updatepahalgam Terror Attackएनआईएएनआईए की टीम को मिले अहम सुरागजम्मू कश्मीरपहलगाम टेरर अटैक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article