नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम हमले के बाद गुलाम हैदर का नया वीडियो: सीमा को भेजो पाकिस्तान, बच्चों को दे दो सजा

पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला, पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश। गुलाम हैदर का वीडियो वायरल, सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग। पढ़िए पूरी खबर।
03:20 PM Apr 24, 2025 IST | Girijansh Gopalan

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है। इस फैसले के बाद से ही सीमा हैदर का नाम फिर से चर्चा में आ गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सीमा हैदर को भी अब पाकिस्तान वापस जाना पड़ेगा? इस बीच, पाकिस्तान में बैठे सीमा के पहले पति गुलाम हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी पुरानी बात दोहराते हुए बच्चों को वापस मांग रहे हैं।

गुलाम हैदर का गुस्सा, सीमा और वकील पर भड़के

गुलाम हैदर ने वीडियो में बिना रुके अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, “मैं बस यही चाहता हूं कि सीमा को पाकिस्तान भेजा जाए। दो साल से मैं अपने बच्चों के लिए तड़प रहा हूं। भारत सरकार मेरे बच्चों को वापस भेजे। अगर सीमा को नहीं भेज सकते, तो उसे वहीं सजा दो। उसका साथ देने वाला वकील AP सिंह, जो खुद को उसका भाई बताता है, उसे तो शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए।” गुलाम ने AP सिंह को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा, “इस वकील में इंसानियत नाम की चीज बची ही नहीं। सीमा तो उससे भी बड़ी बेशर्म है। सचिन और नेत्रपाल, जिनका मेरे बच्चों से खून का रिश्ता भी नहीं, वो उनके साथ हैं, और मैं, जिसका बच्चों से खून का रिश्ता है, उनसे दूर हूं।” गुलाम ने तो चप्पल तक दिखाई और कहा, “अगर सीमा और AP सिंह मेरे सामने आए, तो इसी से उनकी खूब पिटाई करूंगा।” हालांकि, इस वीडियो में गुलाम ने पहलगाम हमले का जिक्र नहीं किया। उनकी हर बार की तरह बस एक ही मांग थी—बच्चों को वापस चाहिए।

सीमा हैदर का भारत आना, फिर बवाल

सीमा हैदर की कहानी तो आप जानते ही हैं। मई 2023 में PUBG गेम के जरिए सचिन मीणा से दोस्ती हुई, और फिर वो पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत चली आई। अब वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन की बीवी बनकर रह रही है। इतना ही नहीं, सीमा ने सचिन के साथ एक बेटी को भी जन्म दिया है। लेकिन अब केंद्र सरकार के ताजा आदेश ने सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सीमा को भारत छोड़ना पड़ेगा?

सीमा पर कार्रवाई होगी या नहीं?

सीमा हैदर का मामला इसलिए उलझा हुआ है, क्योंकि वो न तो वैध तरीके से भारत आई थी, और न ही उसके पास भारतीय नागरिकता है। सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उसकी हरकतों पर नजर रखे हुए हैं। इस मामले की जांच भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने सीमा को लेकर कोई साफ बयान नहीं दिया है। जानकारों का कहना है कि चूंकि सीमा का भारत आना गैरकानूनी था, और अब सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का फरमान सुना दिया है, तो हो सकता है कि सीमा पर भी कार्रवाई हो। पहलगाम हमले को भारत ने बहुत गंभीरता से लिया है। बाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें:Pahalgam attack: आतंकी हमले के बाद कश्मीर में टूरिज्म को 5 महीने का नुकसान, स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ीं!

 

Tags :
border closureGhulam Haider videoIndia-Pakistan tensionpahalgam Terror AttackPakistani citizens expulsionSeema HaiderTrending NewsViral Newsगुलाम हैदर वीडियोट्रेंडिंग न्यूजपहलगाम आतंकी हमलापाकिस्तानी नागरिकों का निष्कासनभारत पाकिस्तान तनाववायरल खबरसीमा बंदसीमा हैदर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article