नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pahalgam Attack News: गोली लगते ही गिरते दिखे लोग, पहलगाम हमले का सबसे खौफनाक वीडियो आया सामने

Pahalgam Attack News: पहलगाम आतंकी हमले का सबसे खौफनाक वीडियो अब सामने आया है। यह वीडियो उस दिन वहां घुमने गए एक सैलानी के कैमरे में कैद हुआ।
09:17 PM Apr 28, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Pahalgam Attack News: पहलगाम आतंकी हमले का सबसे खौफनाक वीडियो अब सामने आया है। यह वीडियो उस दिन वहां घुमने गए एक सैलानी के कैमरे में कैद हुआ। इस वीडियो में गोली लगते ही लोग गिरते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि 22 अप्रैल को जिस समय सैलानी 'मिनी स्विट्जरलैंड' कही जाने वाली बैसरन घाटी में अपनी छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलीबारी करते हुए 26 लोगों की हत्या कर दी।

यह वीडियो अभी तक सबसे खतरनाक

आतंकियों की गोलीबारी के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। लेकिन, अब जो वीडियो सामने आया है, वो अभी तक का सबसे खौफनाक बताया जा रहा है। इस वीडियो में आतंकियों की गोलीबारी से सैलानी जमीन पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं। पहलगाम हमले का एक और खौफनाक वीडियो सामने आया है। 28 सेकेंड के इस वीडियो में बैसरन घाटी के मैदान में पर्यटकों के बीच आतंकवादी के आने और फायरिंग करने की तस्वीरें नजर आ रही है। जिस वक्त आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू की, तब वहां मौजूद लोग खुद को बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागते नजर आए।

अंधाधुंध गोलीबारी में हुई थी 26 लोगों की मौत

बताते चले कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। इस कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है। इस हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली, जो प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है। भारतीय आर्मी आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: POK खाली कर रहे आतंकी, कहां जा रहे? भारत के एक्शन के खौफ से मची खलबली

यह भी पढ़ें: Pahalgam: 'हम 1947 में नहीं गए, अब क्यों जाएंगे?' पहलगाम हमले पर क्या बोले फारुख अब्दुल्ला?

Tags :
Baisaran terrorist attackbaisaran valleybaisaran valley attack videohorrifying video of Pahalgam attackPahalgam attackpahalgam attack newspahalgam attack videoPahalgam Terrorist Attackpeople falling as soon as they are shotगोली लगते ही गिर रहे लोगपहलगाम आतंकी हमलापहलगाम हमलापहलगाम हमले का खौफनाक वीडियोबैसरन आतंकी हमलाबैसरन घाटी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article