नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम हमले ने डराया, वैष्णो देवी यात्रा पर मंडराया खतरा, श्रद्धालु लौट रहे घर

पहलगाम आतंकी हमले ने जम्मू-कश्मीर पर्यटन को झकझोरा। वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पर भी असर, श्रद्धालु कैंसिल कर रहे टिकट। जानिए मंदिर की सुरक्षा और रेलवे की स्पेशल ट्रेन।
10:25 AM Apr 25, 2025 IST | Girijansh Gopalan

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले ने पर्यटन को झकझोर दिया है। पहलगाम में हुए ताजा हमले के बाद वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पर भी असर पड़ने की आशंका है। आखिर मंदिर की सुरक्षा कौन करता है और इस हमले का श्रद्धालुओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा, चलिए बताते हैं।

पहलगाम हमले ने मचाया हड़कंप

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सबको सकते में डाल दिया है। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया और 26 लोगों को गोली मार दी। 17 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले के बाद कश्मीर घूमने आए कई पर्यटक अपनी छुट्टियां कैंसिल कर वापस लौट रहे हैं। जो लोग आने वाले दिनों में कश्मीर का प्लान बना रहे थे, वे भी अब टिकट कैंसिल करा रहे हैं। गर्मियों में कश्मीर की वादियों में सैलानियों की भीड़ लगती है और इस दौरान कई लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन भी करते हैं। लेकिन इस हमले ने वैष्णो देवी यात्रा पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। खबरें हैं कि कटरा रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ रही है और कई यात्री वापस घर लौट रहे हैं।

रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

वैष्णो देवी दर्शन के लिए आए कई श्रद्धालु इस हमले की खबर सुनकर वापस जाने की तैयारी में हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किया है। 23 अप्रैल की रात को माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये वन-वे ट्रेन होगी, जिसमें 7 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, 2 थर्ड ऐसी और 1 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच होंगे। इसके अलावा 2 लगेज कम ब्रेक वैन कोच भी जोड़े जाएंगे। यानी जो लोग डर की वजह से वापस जाना चाहते हैं, उनके लिए रेलवे ने रास्ता आसान कर दिया है।

वैष्णो देवी में हर साल लाखों श्रद्धालु

माता वैष्णो देवी मंदिर देश के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में से एक है। हर साल लाखों लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, 2024 में 94.80 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। 2023 में ये आंकड़ा 95.22 लाख था। 2012 में तो रिकॉर्ड बना था, जब 1.04 करोड़ लोग मंदिर पहुंचे थे। लेकिन पहलगाम हमले के बाद अब श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने की आशंका है। कटरा का बाजार, जो श्रद्धालुओं की चहल-पहल से गुलजार रहता था, वहां भी अब सन्नाटा पसर सकता है।

मंदिर की सुरक्षा है चाक-चौबंद

वैष्णो देवी मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाती। मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ जवानों और निजी सुरक्षा कर्मियों के कंधों पर है। मंदिर के रास्ते और परिसर में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इतना ही नहीं, ड्रोन से भी निगरानी रखी जाती है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। मंदिर प्रशासन और सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, लेकिन फिर भी पहलगाम हमले ने श्रद्धालुओं के मन में डर पैदा कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमला: कौन-कौन सी एजेंसियां कर रही हैं जांच? जानें पूरी डिटेल

 

Tags :
impact of terror attackJammu Kashmir tourismKashmir tourismKatra railway stationpahalgam Terror Attackpilgrim safetyrailway special trainVaishno Devi pilgrimageVaishno Devi securityVaishno Devi Templeआतंकी हमले का प्रभावकटरा रेलवे स्टेशनकश्मीर पर्यटनजम्मू कश्मीर पर्यटनतीर्थयात्रियों की सुरक्षापहलगाम आतंकी हमलारेलवे विशेष ट्रेनवैष्णो देवी तीर्थयात्रावैष्णो देवी मंदिरवैष्णो देवी सुरक्षा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article