गुजरात के पाटन में ओवरटेकिंग बना जानलेवा, बस-ऑटो की टक्कर में 6 की दर्दनाक मौत
गुजरात के पाटन जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक राज्य परिवहन बस और ऑटोरिक्शा की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 6 लोगों की जान चली गई। दुर्घटना सामी-राधनपुर हाईवे पर सुबह करीब 11 बजे घटी, जब बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की और संतुलन बिगड़ते ही सीधा एक ऑटो को टक्कर मार दी। बस हिम्मतनगर से मताना मध जा रही थी, और उसी दौरान सामीना गोचनद के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का पिछला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और बस टक्कर के बाद सड़क से नीचे उतर गई।
चंद सेकंड में छिन गई छह जिंदगियां
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राधनपुर के विधायक और बीजेपी नेता लविंगजी ठाकोर भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। उन्होंने पुष्टि की कि ऑटो में सवार सभी छह लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे।
हादसे की वजह बनी ओवरटेकिंग की कोशिश
प्रशासन के अनुसार, अब तक हुई प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस ड्राइवर ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन संतुलन खो बैठा और सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस भयंकर टक्कर ने देखते ही देखते कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। फिलहाल पुलिस हादसे की पूरी जांच में जुटी हुई है।
फरवरी में भी पाटन में हुआ था भयावह हादसा
गौरतलब है कि पाटन जिले में इससे पहले भी इसी साल फरवरी में एक दर्दनाक घटना घटी थी। चाणस्मा के वडावली गांव में झील में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में दो बच्चे और एक महिला भी शामिल थीं। ये सभी लोग बकरियां चराते समय झील के किनारे पहुंचे थे, जहां एक बच्ची का पैर फिसलने से हादसा हुआ। उसे बचाने के प्रयास में बाकी लोग भी झील में उतरते गए और डूबते चले गए।
यह भी पढ़ें:
Indian Railway: क्या बदल रहा है ट्रेन की तत्काल बुकिंग का टाइम? IRCTC ने दावे की खोल दी पोल!
.