नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन बुकिंग जारी, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर होटल बंद होने की तैयारी

हिमाचल प्रदेश में घाटे में चल रहे 18 होटलों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद 25 नवंबर से बंद किया जा रहा है, जिससे 200 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है।
12:38 PM Nov 25, 2024 IST | Girijansh Gopalan
HIMACHAL PRADESH

हिमाचल प्रदेश की चर्चा इन दिनों पूरे देशभर में हो रही है। हिमाचल प्रदेश की चर्चा होने की सबसे बड़ी वजह हिमाचल कीसरकार का आर्थिक तंगी से गुजरना है। हिमाचल प्रदेश की स्थिति ये है कि घाटे में चल रहे HPTDC के 18 होटलों को हाईकोर्ट ने बंद करने के आदेश दिया है, इससे वहां काम करने वाले तकरीबन 200 कर्मचारियों पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि कोर्ट ने आदेश में ये भी कहा था कि जिन जगहों पर कर्मचारियों की जरूरत है, वहां पर होटल के इन कर्मचारियों को भेजा जाएगा।

घाटे में चल रहे हैं होटल

बता दें कि हिमाचल कोर्ट के आदेश पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के घाटे में चल रहे 18 होटल 25 नवंबर यानी आज सोमवार को बंद किया जाना है। हालांकि एचपीटीडीसी के धर्मशाला डिवीजन में आने वाले होटल कुणाल और होटल कश्मीर हाउस के मैनेजर को मैनेजमेंट की तरफ से इन होटलों को खुला या बंद करने के संबंध में कोई ऑर्डर नहीं मिला है। बता दें कि इससे स्टाफ परेशान हैं। बताया जा रहा है कि बंद किये जाने वाले होटल्स की (HPTDC) की ऑनलाइन वेबसाइट पर बुकिंग ओपन है।

ऑनलाइन रूम हो रहे हैं बुक

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने घाटे में चल रहे होटलों को बंद करने का निर्देश दिया है। लेकिन इसके बावजूद अभी भी इन होटलों की बुकिंग ऑनलाइन दिखा रही है। जैसे होटल कुणाल के 29 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक रूम बुक हैं। वहीं कश्मीर हाउस में 26 नवबंर से एडवांस बुकिंग है। बता दें कि ऐसी स्थिति में स्टाफ असमंजस में है, क्योंकि कोर्ट का आदेश 25 नवंबर को इन होटलों को बंद करने का है।

ये होटल होंगे बंद

हिमाचल हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश जस्टिस अजय मोहन गोयल ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि पर्यटन निगम की ओर से इन ‘सफेद हाथियों’ को चलाए रखने के लिए जनता के संसाधनों को नष्‍ट नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए इन 18 होटलों को तुरंत प्रभाव यानी 25 नंवबर से बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

ये होटल होंगे बंद

1. द पैलेस होटल चायल
2. होटल गीतांजलि, डलहौजी
3. होटल बाघल दाड़लाघाट
4. होटल धौलाधार धर्मशाला
5. होटल कुणाल धर्मशाला
6. होटल कश्मीर हाउस धर्मशाला
7. होटल एप्पल ब्लॉसम फागू
8. होटल चंद्रभागा केलोंग
9. होटल देवदार खजियार
10. होटल गिरीगंगा खड़ापत्थर
11. होटल मेघदूत कियारीघाट
12. होटल सरवरी कुल्लू
13. होटल लॉग हट्स मनाली
14. होटल हडिम्बा कॉटेज मनाली
15. होटल कुंजुम मनाली
16. होटल भागसू मैक्लोडगंज
17. होटल द कैसल नग्गर
18. होटल शिवालिक परवाणू

Tags :
Court order on hotel closuresHimachal Pradesh court order hotel closureHimachal Pradesh governmentHimachal Pradesh high courtHimachal Pradesh hotel closuresHimachal Pradesh online hotel bookingHimachal Pradesh TourismHotel closures in IndiaOnline booking issuesTourism industry impactहिमाचल प्रदेश ऑनलाइन बुकिंगहिमाचल प्रदेश पर्यटन अपडेटहिमाचल प्रदेश पर्यटन निगमहिमाचल प्रदेश में पर्यटन स्थल खुलेंगे या बंदहिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का होटलों को बंद करने का आदेशहिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट होटलहिमाचल प्रदेश होटल खुलेंगे या बंदहिमाचल प्रदेश होटल बंदहिमाचल प्रदेश होटल बंद क्यों

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article