एनटीआर और प्रशांत नील की फिल्म 'NTRNeel' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
जूनियर एनटीआर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, जिनकी हिंदी में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी हर फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं, जो फिलहाल एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'NTRNeel' का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है, जिसका फैंस में तगड़ा क्रेज है।
एनटीआर और प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस
बता दें कि हाल ही में जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर प्रशांत नील की मचअवेटेड फिल्म 'NTRNeel' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्म 'माइथ्री मूवी मेकर्स' के बैनर तले बन रही हैं। हालांकि, इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। दरअसल, मेकर्स ने इसकी जानकारी देते हुए एक टेक्स्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि यह फिल्म 25 जून 2026 को रिलीज की जाएगी।
View this post on Instagram
'NTRNeel' फिल्म के बारे में
'NTRNeel' की बात करें, तो यह माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स जैसे नामी बैनर्स तले बन रही है, जिसे कल्याण राम नंदामुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यालमंचिली और हरीकृष्ण कोसाराजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि, यह डायरेक्टर प्रशांत नील और एनटीआर की जोड़ी की वजह से एक्साइटमेंट बढ़ा रही है।
बता दें कि 'सालार' फिल्म की तगड़ी सफलता के बाद डायरेक्टर प्रशांत नील सफलता के शिखर पर हैं। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक साल तक खूब चली थी। फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में थे।
ये भी पढ़ें:
.