नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

NTA को लगा झटका, भर्ती परीक्षओं की छिनी जिम्मेदारी, अब सिर्फ एंट्रेंस टेस्ट तक रहेगा सीमित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बड़ा ऐलान किया है। 2024 में कई परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को देखते हुए अब एनटीए सिर्फ एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा।
05:27 PM Dec 17, 2024 IST | Vyom Tiwari

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), जो अब तक NEET, CUET और JEE जैसी परीक्षाएं आयोजित करती आई है, उसके काम में बड़ा बदलाव होने वाला है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी है कि अब NTA सिर्फ यूनिवर्सिटी, कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षाएं करवाएगी। लेकिन भर्ती परीक्षाएं (Recruitment Exams) आयोजित करने का काम अब NTA के पास नहीं रहेगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में बड़े बदलावों की तैयारी शुरू हो गई है। अभी तक NTA एंट्रेंस परीक्षाओं के साथ-साथ अलग-अलग विभागों में भर्ती के लिए भी परीक्षाएं आयोजित करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (NEET-2025) के पैटर्न पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच बातचीत जारी है और कई बैठकें भी हो रही हैं।

NTA Exams in 2025: करीब 60 लाख स्टूडेंट्स देंगे एनटीए की परीक्षा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि जनवरी 2025 में होने वाली इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट जेईई मेन में करीब 12 से 15 लाख स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं, और दूसरे चरण के लिए भी उतने ही आवेदन आने की उम्मीद है। वहीं, मेडिकल की नीट यूजी परीक्षा के लिए 23 लाख से ज्यादा आवेदन होते हैं। इसके अलावा, यूजीसी नेट और CSIR यूजीसी नेट में भी लगभग 15 लाख आवेदन होते हैं। 2025 में इन सभी एंट्रेंस टेस्ट्स के लिए कुल 60 लाख आवेदन आने का अनुमान है। इन सभी परीक्षाओं की जिम्मेदारी एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के पास होगी।

नकल पर कसेगी नकेल

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय एनटीए एंट्रेंस टेस्ट के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है। जो भी परीक्षा केंद्र बनेंगे, उन्हें फाइनल करने से पहले जिला मजिस्ट्रेट, स्थानीय प्रशासन और पुलिस से सलाह ली जाएगी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए करीब 400 केंद्रों की आवश्यकता होगी। अगर मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में होती है, तो करीब 1 हजार केंद्र बनाए जाएंगे। इन केंद्रों में केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय जैसे सरकारी संस्थान भी शामिल होंगे।

NTA Recruitment: एनटीए में होंगी लगभग 10 नई भर्तियां

एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) में अब कई नए पद बनाए जा रहे हैं और इन पर नई भर्ती की जाएगी। 2025 में एनटीए कम से कम 10 नए अफसरों की नियुक्ति करेगा।  एनटीए यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर परीक्षा बिना नकल और पेपर लीक के ठीक से आयोजित हो, इसके लिए एक 3 सदस्यीय हायर पावर स्टीयरिंग कमिटी बनाई गई है। इस कमिटी की अध्यक्षता प्रो. राधाकृष्णन करेंगे, जिन्होंने एनटीए में सुधार के लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी का नेतृत्व किया था।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
entrance examsJEE 2025NEET 2025NEET JEE recruitment examsNTA 2025NTA changesNTA entrance examsNTA entrance exams 2025NTA exams 2025NTA newsNTA news DecemberNTA recruitment changeNTA recruitment examsNTA reformsNTA reforms 2025recruitment examsrecruitment exams India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article