नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Nitin Gadkari: आने वाले 2 साल में एमपी में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से अच्छा होगा - नितिन गडकरी

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि आने वाले दो साल में मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी बढ़िया होगा।
09:45 PM Apr 10, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि आने वाले दो साल में मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी बढ़िया होगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल के भीतर राज्य में तीन लाख करोड़ रुपए के बुनियादी अवसंरचना विकास के काम पूरे कर लिए जाएंगे।

अमेरिकी मंत्री का दिया उदाहरण

धार जिले में सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में 5,800 करोड़ रुपए की लागत वाली 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद गडकरी ने यह बात कही। केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री ने जॉन एफ केनेडी का बात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था अमेरिका की सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर है, बल्कि अमेरिका इसलिए अमीर है क्योंकि यहां की सड़कें अच्छी हैं।

दो साल में बेहतरीन सड़कें होगीं

गडकरी ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले दो साल के अंदर प्रदेश का नेशनल हाईवे सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा। उन्होंने कहा कि वे हवा में बातें नहीं करते हैं। जो भी वादा करते हैं, उसे डंके की चोट पर करते हैं। मंत्री नितिन गडकरी ने 11 सालों में देश में कई सड़कें, फ्लाईओवर और पुल-पुलिया बनवाए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Bihar: 'नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाया जाए' भाजपा नेता की मांग पर क्या बोली JDU?

यह भी पढ़ें: अपूर्वा मखीजा को घर छोड़ने के लिए किया गया मजबूर, धमकी भी दी गई, बोलीं- 'जब तक मैं...'

Tags :
National Highwaysnational highways in Madhya Pradeshnational highways network MPNitin GadkariRoad Transport and Highways ministryUnion Minister for Road Transport and Highways

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article