निखिल कामथ ने मांगी Perplexity AI में इंटर्नशिप, अरबपति होकर भी सीखने की भूख!
Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ, जो देश के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं, उन्होंने हाल ही में अपने WTF ऑनलाइन पॉडकास्ट में ऐसा सवाल दागा कि सब चौंक गए। उन्होंने Perplexity AI के को-फाउंडर अरविंद श्रीनिवास से मजाकिया अंदाज में तीन महीने की इंटर्नशिप की इच्छा जताई।
"क्या मैं इंटर्न बन सकता हूं?"
इस पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान निखिल ने हल्के-फुल्के अंदाज में अरविंद से पूछा, "अच्छा, एक आखिरी सवाल। क्योंकि मुझे काफी आउट ऑफ प्लेस फील हो रहा है। क्या मैं Perplexity AI में तीन महीने के लिए फ्री में इंटर्नशिप कर सकता हूं?" अरविंद हंसते हुए बोले, "आप इतने बड़े अचीवर हैं, यह आपसे करवाना थोड़ा अजीब होगा।" लेकिन निखिल ने तुरंत उन्हें टोकते हुए कहा कि वह इस बारे में पूरी तरह सीरियस हैं। उन्होंने कहा, "नहीं, मैं सीरियस हूं। मैं सच में दो-तीन महीने वहां आकर रहना और कुछ नया सीखना चाहता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि अभी मैं ज्यादा नहीं सीख रहा हूं।"
इस पर अरविंद ने खुशी जताते हुए कहा, "हमें आपके साथ काम करके बहुत सम्मान महसूस होगा।" इस पर निखिल ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, "ठीक है, मैं अगले 30 दिनों में वहां पहुंच जाऊंगा और आपको हर दिन परेशान करूंगा।"
अरविंद ने शेयर किया अपना इंटर्नशिप अनुभव
पॉडकास्ट में ही अरविंद श्रीनिवास ने अपने पुराने इंटर्नशिप के दिनों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु में तीन हफ्ते की इंटर्नशिप की थी, लेकिन शहर को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, "मैं कोरमंगला इलाके में था, लेकिन ज्यादातर वक्त अपने फ्लैट या ऑफिस में ही बिताता था। अब सोचता हूं कि मुझे शहर घूमना चाहिए था, लेकिन उस वक्त मुझे बेंगलुरु के ट्रैफिक का डर था।"
बेंगलुरु की भीड़ और ट्रैफिक से बचने की कोशिश
अरविंद ने बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "तब भी ट्रैफिक बहुत खराब था और अब तो सुना है और भी बुरा हो गया है। मुझे लगता है कि काम पर फोकस करना उस वक्त सही फैसला था।"
बेंगलुरु के बेहतरीन मौसम की तारीफ
हालांकि, ट्रैफिक से बचते हुए भी अरविंद ने इस बात की तारीफ की कि बेंगलुरु का मौसम काफी अच्छा था। उन्होंने चेन्नई के मौसम से तुलना करते हुए कहा, "मुझे याद है कि बेंगलुरु का मौसम काफी शानदार था। चेन्नई के मुकाबले यहां का तापमान बेहद सुकून भरा लगता है।"
सीखने की कोई उम्र नहीं होती!
निखिल कामथ का यह कहना कि वह अभी और सीखना चाहते हैं, यह दर्शाता है कि असली बिजनेसमैन वही होता है जो कभी सीखना बंद नहीं करता। अरबपति होते हुए भी उनका यह जज़्बा युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। अगर वाकई निखिल Perplexity AI में इंटर्नशिप के लिए जाते हैं, तो यह टेक और स्टार्टअप इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा उदाहरण होगा।
ये भी पढ़ें:ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को बस ने मारी टक्कर, वायरल वीडियो पर सूत्र ने दी अपडेट
.