नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

NIA का लॉरेंस बिश्नोई पर शिकंजा, भाई अनमोल पर 10 लाख के इनाम का ऐलान

NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल कई मामलों में वांछित है और माना जा रहा है कि वह कनाडा और अमेरिका से अपने गैंग का संचालन कर रहा है।
11:45 AM Oct 25, 2024 IST | Vibhav Shukla
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

Lawrence Bishnoi Brother: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है। इस बार एजेंसी ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई कई मामलों में वांछित है और माना जा रहा है कि वह कनाडा और अमेरिका से अपने गैंग का संचालन कर रहा है।

मोस्ट वांटेड लिस्ट में अनमोल का नाम

अनमोल बिश्नोई, जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है, जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। हाल ही में, मुंबई में बाबा सिद्दिकी की हत्या मामले में भी उसका नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि अनमोल लगातार शूटर्स के संपर्क में है, और मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी कर रखा है।

अनमोल बिश्नोई का नाम पंजाबी गायक और नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आया था। NIA ने पिछले साल उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अनमोल पर करीब 18 मामले दर्ज हैं, और वह अपनी लोकेशन बदलने में माहिर माना जाता है। पिछले साल, उसे जोधपुर में कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन 7 अक्टूबर 2021 को वह जमानत पर रिहा हुआ।

सलमान खान के मामले में भी संदिग्ध

अनमोल बिश्नोई का नाम हाल ही में मुंबई में फिल्म स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में भी सामने आया। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए अनमोल ने सोशल मीडिया पर एक लंबा मैसेज लिखा, जिसमें उसने सलमान को चेतावनी दी। यह मामला सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के बाद 14 अप्रैल 2023 को सामने आया था।

फर्जी पासपोर्ट और विदेश भागने की कोशिश

अनमोल बिश्नोई ने फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से देश छोड़ कर भागा हुआ है। पिछले साल उसे केन्या में देखा गया था। उसकी गतिविधियों से पता चलता है कि वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है और एजेंसियों से बचने की कोशिश कर रहा है।

इस नए इनाम के ऐलान से साफ है कि NIA ने इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई को और तेज कर दिया है। अनमोल बिश्नोई जैसे कुख्यात अपराधियों को पकड़ना एजेंसी के लिए एक चुनौती है, लेकिन अब उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है। यह कदम सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 

सलमान खान के लिए खौफ का दूसरा नाम कैसे बना लॉरेंस बिश्नोई? जानें हिरण कांड से सिद्दीकी मर्डर तक की पूरी कहानी

बाबा सिद्धीकी हत्याकांड: बदला लेने की कहानी, चौथे कातिल ने 9 साल की उम्र में रखा था अपराध की दुनिया में कदम

बिश्नोई समाज के 29 नियम, 9 को सलमान ने तोड़ा: जानें इस पंथ की पूरी कहानी

दोस्त की मौत के बाद सलमान ने उठाया बड़ा कदम, दुबई से मंगवाई स्पेशल कार

क्या है लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम? जानें कैसे एक कॉलेज स्टूडेंट बन गया 'डॉन नंबर1'

कॉलेज का 'हीरो' कैसे बन गया अपराध की दुनिया का 'शहंशाह'? दर्दनाक है लॉरेंस बिश्नोई की लव स्टोरी

Tags :
Anmol BishnoiCrime InvestigationgangsterindiaLawrence BishnoiLawrence Bishnoi BrotherNIANIA का मोस्ट वांटेडPunjab musicअनमोल बिश्नोईलॉरेंस बिश्नोईलॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article