• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड में हुआ नया चौंकाने वाला खुलासा, तीन स्तरों पर चल रही जांच!

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तीन स्तरों पर जांच चल रही है। पुलिस, फॉरेंसिक और साइबर सेल मिलकर इस वारदात की गहराई से जांच करने में जुटे हैं। इस केस में लगातार कुछ न कुछ नया...
featured-img

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तीन स्तरों पर जांच चल रही है। पुलिस, फॉरेंसिक और साइबर सेल मिलकर इस वारदात की गहराई से जांच करने में जुटे हैं। इस केस में लगातार कुछ न कुछ नया चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है। फॉरेंसिक जांच में नई बात निकलकर सामने आई है। आइए जानते हैं आखिर अब किस नई बात का पता चला है?

यह थी आरोपियों की प्लानिंग

फॉरेंसिक जांच में पुलिस को जांच में पता चला कि हत्यारों ने पहले सौरभ के शव को सूटकेस में भरकर उसे ठिकाने लगाने की प्लानिंग की थी। लेकिन, सूटकेस छोटा पड़ने की वजह से उन्होंने ड्रम का यूज किया। मुस्कान ही यह ड्रम खरीदकर लाई थी, जिसमें शव को ठिकाने लगाया गया था। जांच में यह भी पता चला कि हत्या के बाद कमरे में फैले खून के धब्बों को साफ करने के लिए बेडशीट का उपयोग किया गया था। सौरभ की गर्दन पर करीब 12 बार चाकुओं से वार किया गया था। इससे उसकी दर्दनाक मौत हुई। मर्डर के दौरान कमरे में खून के छींटे फैल गए थे, जिन्हें ब्लीचिंग पाउडर से साफ करने की कोशिश की गई।

Meerut Saurabh Murder Case

फॉरेंसिक जांच में हुआ खुलासा

जांच में यह भी पता चला कि घटनास्थल से चाकू पर साहिल और मुस्कान के फिंगरप्रिंट भी मिले। यह उन पर लगे हत्या के आरोप को साबित करते हैं। सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए कई प्रयास किए। हत्या के दौरान कमरे में फैले खून को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का यूज किया। इतना ही नहीं अन्य सबूतों को भी मिटाने की कोशिश की गई। हालांकि, फॉरेंसिक टीम ने खून के निशान ढूंढ निकाले। इस केस में पुलिस, साइबर सेल की भी हेल्फ ले रही है।

इससे आरोपियों के डिजिटल फुटप्रिंट्स की जानकारी का पता लगाया जा सके। पुलिस आरोपियों के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य डिजिटल टूल्स की जांच कर रही है। अभी इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस का दावा है कि वे सभी पहलुओं को उजागर करके आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे।

ये भी पढ़ें:

गणगौर पूजा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास आग से झुलसीं, हालत गंभीर

अमित शाह क्यों कहे जाते हैं भाजपा के चुनावी चाणक्य? बिहार में 2 दिन रहकर कर डाला धमाका, जानिए इनसाइड स्टोरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज