• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में की निंदा, कहा यह एक कायराना हरकत

अमेरिका में हुए आतंकी हमले की पीएम मोदी ने निंदा की है, बता दें आतंकी ने लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे 15 लोगों की मौत हो गई
featured-img

New Orleans terror attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे एक कायराना हरकत बताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने इस हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू ऑरलियन्स में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस मुश्किल समय में हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना होगा।

आतंकी घटना का विवरण 

न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना का मुख्य आरोपी टेक्सास के 42 साल के शम्सुद्दीन जब्बार को बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर को आतंकवादी करार दिया गया है। उसकी गाड़ी से दो घरेलू बम और ISIS का झंडा भी बरामद हुआ है। चश्मदीदों के अनुसार, एक अचानक हुए धमाके ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी।

पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ने जानबूझकर ट्रक को भीड़ में घुसा दिया और फिर गाड़ी से फायरिंग भी शुरू कर दी। अमेरिकी अधिकारियों ने इसे आतंकी हमला बताया है। इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं।

इसके साथ ही लॉस वेगस में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के सामने एक टेस्ला का साइबरट्रक में भीषण विस्फोट हो गया, अचानक हुए इस घटना को आतंकी घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

कौन था हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार?

FBI के अनुसार, जब्बार टेक्सास का निवासी और अमेरिकी सेना का सेवानिवृत्त सैनिक था. FBI ने कहा है कि वे जब्बार के आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने की संभावना की जांच कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार, जब्बार ह्यूस्टन में रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम करता था और पहले सेना में आईटी विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुका था.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब्बार के खिलाफ पहले भी दो छोटे अपराधों के मामले दर्ज हो चुके हैं। पहला मामला 2002 में चोरी का था, और दूसरा 2005 में अवैध लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने का था। इसके अलावा, यह भी सामने आया है कि जब्बार ने दो बार शादी की थी और 2022 में अपनी दूसरी पत्नी से तलाक ले लिया था।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज