नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

New Delhi: दिल्ली से थाईलैंड जाते वक्त एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री पर की पेशाब!

New Delhi: दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने साथी यात्री पर कथित तौर पर पेशाब की। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को ये फ्लाइट बैंकॉक जा रही थी।
08:00 PM Apr 09, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

New Delhi: दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने साथी यात्री पर कथित तौर पर पेशाब की। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को ये फ्लाइट बैंकॉक जा रही थी। इसी दौरान यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया ने इस घटना की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी है। घटना के बारे में पूछे जाने पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि मंत्रालय इस घटना का संज्ञान लेगा और एयरलाइन से बात करेगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम से इतर कहा, 'अगर कोई गलत हरकत हुई है, तो हम जरूरी एक्शन लेंगे।'

पहले भी हुई हैं इस तरह की हरकतें

अप्रैल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के एक विमान में भी पेशाब कांड हुआ था। एक हवाई यात्री ने ऐसी जगह पेशाब कर दी थी, जिसके बाद पूरे विमान में बवाल मच गया था। मामला सिडनी हवाई अड्डे का था। यहां पर उड़ान के पहुंचने के बाद विमान से उतरने में देरी के दौरान एक यात्री ने कप में पेशाब कर दी। ऐसा करने के लिए उस यात्री पर जुर्माना लगाया गया था। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बताया था कि ये घटना, पिछले दिसंबर में ऑकलैंड से 3 घंटे की एयर न्यूजीलैंड की उड़ान के बाद हुई थी और सिडनी की एक अदालत ने फरवरी में आक्रामक व्यवहार के लिए 53 वर्षीय व्यक्ति पर 600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (395 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया था।

स्पिरिट एयरलाइंस में भी हुई थी घटना

यह घटना लोगों के ध्यान में तब आई, जब न्यूजीलैंड की समाचार वेबसाइट ‘स्टफ’ ने बताया कि उसी पंक्ति में एक यात्री हॉली ने कहा कि उसने विमान के चालक दल को इस व्यवहार की सूचना दी थी। इससे पहले जुलाई 2023 में अमेरिका की स्पिरिट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में भी पेशाब कांड हुआ था। एक महिला ने अमेरिका स्थित स्पिरिट एयरलाइंस की उड़ान के फर्श पर पेशाब कर दी थी। दरअसल पहले ये महिला कर्मचारियों से बहस कर रही थी और वॉशरूम जाना चाहती है। लेकिन वह ज्यादा देर रुक नहीं सकी और फ्लाइट के कोने में पेशाब कर दी।

यह भी पढ़ें:

SIM Card: पुराने सिम कार्ड्स की छुट्टी, सरकार की बड़ी तैयारी—क्या है पूरा मामला?

12,500 साल बाद फिर गूंजी Dire Wolf की हुंकार — ‘गेम ऑफ थ्रॉन्स’ की फैंटेसी बनी रियलिटी! मस्क की एंट्री ने मचाया धमाल

Tags :
AIR INDIA FLIGHTAir India Flight urinate caseAir India NewsAIR-INDIANew Delhiएयर इंडियाएयर इंडिया फ्लाइट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article