नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

New Delhi: ED ने PFI का ISIS कनेक्शन का किया बड़ा खुलासा! 29 अकाउंट में करीब 62 करोड़ रुपए

New Delhi: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया।
06:00 PM Apr 08, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

New Delhi: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया। पीएफआई का आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के साथ कनेक्शन का खुलासा हुआ है। पीएफई कैडर नौजवानों को रेडिकलाइज़्ड कर ISIS में शामिल करवा रहा था और उन्हें जिहाद के लिए जान देने को उकसा रहा था।

ईडी ने पीएफआई पर किया नया खुलासा

सूत्रों के अनुसार, ED की जांच में यह भी सामने आया कि देश में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के लिए PFI विदेशी फंडिंग में भी शामिल रहा। यह पैसा चंदे और हवाला के ज़रिए भारत मे PFI से जुड़े लोगों तक पहुंचाया जा रहा था। PFI देश में धार्मिक सौहार्द्र को खराब करके यहां हिंसा और दंगों के लिए माहौल तैयार करता था। ED जांच में यह भी बताया गया कि मई 2009 से मई 2022 तक PFI के 29 अकाउंट में तकरीबन 62 करोड़ जमा किए गए। इसमें से 32.07 करोड़ रुपए कैश जमा किया गया। PFI के खाड़ी देशों में हज़ारों एक्टिव मेंबर्स थे जो PFI के लिए फंड इकट्ठा करते थे और यह भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उपयोग किया जाता था।

देश में दंगे करवाता था पीएफआई!

जानकारी के मुताबिक, ED की जांच में यह भी सामने आया कि PFI पर प्रतिबंध लगने के बाद SDPI नाम से पॉलिटिकल विंग को एक्टिव किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि PFI और SDPI गल्फ देशों में IFF-ISF यानी इंडियन फर्टेनिटी फॉरम और इंडियन सोशल फॉरम नाम की 2 संस्थाओं के ज़रिए वहां से फंड जुटाकर भारत में गैर कानूनी तरीके से हवाला के ज़रिए पैसे भेज रही थी।

हैरानी की बात ये है कि SDPI में भी ज्यादातर मेंबर वही थे जो PFI में भी थे। जैसे ई अबु बकर, और पी.कोया (ex सिमी लीडर था,जोकि एक आतंकी संगठन था) जांच में ये भी पता चला की कुछ साल पहले ED की रेड में सामने आ चुका था कि SDPI को PFI द्वारा कंट्रोल किया जा रहा था। मतलब साफ है कि SDPI, PFI का ही मुखौटा है। इसको लेकर जांच एजेंसियां तफ्तीश में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें:

1.69 लाख स्टार्टअप्स, 17 लाख नौकरियां... फिर भी सवाल? क्या इंडिया वाकई सिर्फ आइसक्रीम बेच रहा है?

Income Tax Notice: इनकम टैक्स विभाग ने मजदूर को थमाया 314 करोड़ रुपए का नोटिस, रकम देख पत्नी को चढ़ा बुखार

Tags :
ED ProbeIndia PFI ISISNew DelhiPFI ISIS ConnectionPFI ISIS in IndiaPFI ISIS Latest newsPFI ISIS LinkPFI ISIS NewsPopular Front-Of-India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article