नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

New Delhi Railway Station Stampede: NDLS भगदड़ के बाद 9 ट्रेनें कैंसिल, एक ट्रेन की बदली टाइमिंग

NDLS भगदड़ के बाद रेलवे ने 9 ट्रेनों को रद्द किया और एक ट्रेन की टाइमिंग बदली। जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें हुई कैंसिल?
05:20 PM Feb 16, 2025 IST | Rohit Agrawal

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात भगदड़ मचने के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। हादसे में 18 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें से 7 ट्रेनें प्रयागराज जाने वाली थीं। इसके अलावा, एक ट्रेन की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है।

क्या हुआ था हादसे में?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर रात करीब 8:30 बजे अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें 4 पुरुष, 9 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल थे। कई घायलों को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

रेलवे ने परिचालन कारणों से निम्नलिखित 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है:

  1. 54213/54214 (JNU-PFM-JNU)
  2. 14102/14101 (सीएनबी-पीएफएम/पीआरजी-सीएनबी)
  3. 54254/54253 (एलकेओ-पीएफएम-एलकेओ)
  4. 54375/54376 (पीएफएम-जेएनयू-पीएफएम)
  5. 04205 (एवाई-पीएफएम)
  6. 04118 (AYC-PRYJ)
  7. 14102 (CNB-PYGS)
  8. 64567 (बीएससी-टीकेजे)
  9. 04254 (एवाई-पीएफएम)

रिशेड्यूल की गई ट्रेन

रेलवे ने दिल्ली से प्रयागराज को जाने वाली एक ट्रेन को भी रिशेड्यूल कर दिया है। बता दें कि ट्रेन नंबर 14210 (LKO-PYGS) की टाइमिंग बदल दी है। यह अब 255 मिनट की देरी से यानी सुबह 10:30 बजे प्रस्थान करेगी।

प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भी लागू विशेष प्रोटोकॉल

घटना के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज और आसपास के 8 प्रमुख स्टेशनों पर विशेष प्रोटोकॉल लागू किया है। स्टेशन में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बता दें कि रेलवे, भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। जबकि सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और ऐसी घटनाओं से बचने के लिए नए नियम लागू किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ में मारे गए अधिकतर लोग बिहार के, पांच बच्चों समेत 18 लाशों की पहचान

Tags :
Indian Railways Train CancellationKumbh Mela Travel UpdatesNDLS StampedeNew Delhi Railway StationPrayagraj Trains CancelledRailway Safety Measurestrain schedule changes

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article