नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में तलाशी अभियान तेज

सुरक्षाबलों को स्थानीय क्षेत्र में माओवादियों के होने की सूचना मिली थी जिस पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाया गया था।
11:44 AM Mar 29, 2025 IST | Sunil Sharma

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने एक और बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। सुकमा और दंतेवाड़ा के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 नक्सली आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही, क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी तेज कर दिया है।

सुकमा जिले में 16 नक्सली किए ढेर

अब तक मिली खबरों के अनुसार, शनिवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को जबरदस्त सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में कुल 16 नक्सली मारे गए हैं, जबकि दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। यह घटना छत्तीसगढ़ के केरलापाला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घने जंगल में हुई थी। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम शनिवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो गए।

सुरक्षाबलों को मिली थी आतंकियों के छिपे होने की सूचना

सुरक्षाबल इस ऑपरेशन के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम के साथ काम कर रहे थे। यह अभियान शुक्रवार रात शुरू किया गया था, जब सुरक्षा बलों को माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल कई दिनों से इस अभियान (Naxal Encounter) की तैयारी कर रहे थे और माओवादी गतिविधियों को नष्ट करने के लिए रणनीतियों पर काम कर रहे थे। जैसे ही सुरक्षाबल ने माओवादियों को घेर लिया, मुठभेड़ की स्थिति उत्पन्न हुई। सुरक्षाबलों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण नक्सली तुरंत जवाबी फायरिंग करने पर मजबूर हो गए, जिसके परिणामस्वरूप कई माओवादियों को ढेर किया गया।

25 लाख का इनामी आतंकी भी मारा गया, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

आपको बता दें कि मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ एक अन्य मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली को भी मार गिराया। इसके अलावा, घटनास्थल से इंसास राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।

छत्तीसगढ़ में लगातार माओवादियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई

छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षा बलों द्वारा लगातार किए जा रहे ऑपरेशनों ने माओवादियों (Naxal Encounter) के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है। दंतेवाड़ा, सुकमा, और बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबल अब और अधिक सक्रिय हो गए हैं। इन ऑपरेशनों के जरिए माओवादियों के प्रभाव को कम किया जा रहा है, और उनकी गतिविधियों को सीमित किया जा रहा है। इस अभियान के बाद, पूरे इलाके में तलाशी अभियान और अधिक तेज कर दिया गया है, ताकि माओवादियों के बचे हुए गढ़ों को भी नष्ट किया जा सके। साथ ही, नक्सलियों के पास जो भी गोला-बारूद और हथियार हैं, उन्हें भी सुरक्षाबल बरामद करने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने मार गिराए पांच आतंकी! 4 पुलिसकर्मी शहीद

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों की घेराबंदी जारी

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 22 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

Tags :
Chhattisgarh Naxal EncounterChhattisgarh newsChhattisgarh PoliceNaxal EncounterNaxalites killed in Dantewada ChhattisgarhSukma district encounterSukma Encounter newsछत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशनछत्तीसगढ़ पुलिसदंतेवाड़ा मुठभेड़सुकमा नक्सली एनकाउंटर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article