नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

National Convention of AICC: 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा AICC का राष्ट्रीय अधिवेशन, इन कांग्रेसियों मिली बड़ी जिम्मेदारी

National Convention of AICC: कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी की अगली बैठक 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में में होगी।
03:07 PM Apr 06, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

National Convention of AICC: कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गुजरात के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों का पता लगाया। उन्होंने घोषणा की कि अगली बैठक 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी। जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को हुई थी। इसकी पहली बैठक गुजरात में अहमदाबाद में 23-26 दिसंबर, 1902 के दौरान सुरेंद्र नाथ बनर्जी की अध्यक्षता में हुई थी।

गुजरात में कांग्रेस अधिवेशन आयोजित

दूसरी बार गुजरात में कांग्रेस की बैठक सूरत में 26-27 दिसंबर, 1907 के दौरान रास बिहारी घोष की अध्यक्षता में की गई थी। तीसरी बार गुजरात में कांग्रेस की बैठक फिर से अहमदाबाद में 27-28 दिसंबर, 1921 के दौरान हकीम अजमल खान की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस गुजरात में चौथी बार 19-21 फरवरी, 1938 के दौरान हरिपुरा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अध्यक्षता में मिली थी।

कांग्रेस गुजरात में पांचवीं बार 6-7 जनवरी, 1961 के दौरान भावनगर में नीलम संजीव रेड्डी की अध्यक्षता में मिली थी। पोस्ट में बताया गया है कि कांग्रेस गुजरात में छठी बार 8-9 अप्रैल, 2025 को मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में अहमदाबाद में मिल रही है। विस्तारित सीडब्ल्यूसी 8 अप्रैल को सरदार पटेल स्मारक पर आयोजित की जाएगी। एआईसीसी अगले दिन साबरमती आश्रम और कोचरब आश्रम के बीच साबरमती नदी के तट पर बैठक करेगी।

कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

उन्होंने 20वीं सदी में गुजरात में हुई पांच कांग्रेस बैठकों का पूर्ण आधिकारिक रिकॉर्ड भी उपलब्ध कराया, जिसमें एक्स लिंक भी शामिल है। अहमदाबाद 8-9 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के 84वें राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है। यह 64 सालों के अंतराल के बाद गुजरात में इस आयोजन की ऐतिहासिक वापसी को चिह्नित करेगा। साबरमती रिवरफ्रंट की सुंदर पृष्ठभूमि में आयोजित बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे।

खरगे की अध्यक्षता में AICC महासचिवों की हुई बैठक

इससे पहले शनिवार को AICC ने 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली अपनी आगामी बैठक के लिए एक मसौदा समिति का गठन किया। समिति में सचिन पायलट, भूपेश बघेल और 13 अन्य जैसे बड़े नाम शामिल हैं। रणदीप सुरजेवाला को मसौदा समिति का संयोजक नामित किया गया है। AICC ने एक प्रेस बयान जारी कर विकास की जानकारी दी। इससे पहले, AICC ने 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC बैठक से पहले प्रभावी पार्टी संगठन के लिए विभिन्न समितियों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

प्रेस विज्ञप्ति में गुजरात राज्य के नवनियुक्त स्वागत समिति, समन्वय समिति, आवास समिति, सत्र स्थल समिति, सत्र मंच समिति, CWC स्थल समिति और भोजन समिति के सदस्यों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 18 मार्च को बताया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व 27, 28 मार्च और 3 अप्रैल को दिल्ली में अपने जिला अध्यक्षों से मिलने जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में AICC महासचिवों और AICC के राज्य प्रभारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को होने वाले AICC अधिवेशन पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें:

Waqf Amendment Bill: वक्फ बाय यूजर क्या है ? सरकार ने वक्फ बिल से क्यों हटाया यह प्रावधान? 

Waqf Bill: JDU में इस्तीफों का सिलसिला शुरू? वक्फ बिल पर कासिम अंसारी के बाद गुलाम रसूल भी दे सकते हैं झटका!

Tags :
ahmedabadahmedabad newsAICCAICC National ConventionAll India Congress Committeebjpbreaking newsCongressCongress National Conventioncurrent affairsGujaratIndian express newsIndian National CongressKhargeLatest NewsMallikarjun KhargeMBA and MCA professionalsNational Convention of AICCPolitics NewsPriyanka Vadrarahul gandhiRahul Gandhi and Priyanka Gandhi and K C VenugopalSonia gandhiSuratsurendra nath bannerjeeToday Newstop newsTrending NewsViral Postदेश News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article