नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Murshidabad violence: मुर्शिदाबाद में दंगा पीड़ितों से मिलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया, दिया न्याय का भरोसा

Murshidabad violence: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के धुलियान में हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की।
05:00 PM Apr 19, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Murshidabad violence: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के धुलियान में हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने महिला आयोग की टीम को धुलियान के बेटबोना कस्बे के पीड़ितों ने अपनी आपबीती सुनाई और मांग की कि जिले में स्थायी बीएसएफ कैंप स्थापित किए जाएं। साथ ही सांप्रदायिक झड़प की एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) से जांच कराई जाए।

पीड़ितों को दुख देख हुईं भावुक

महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा कि 'इन महिलाओं को जो पीड़ा झेलनी पड़ रही है, उसे देखकर मैं स्तब्ध हूं। हिंसा के दौरान उन्हें जो कुछ सहना पड़ा, वह कल्पना से परे है।' रहाटकर ने पीड़ितों से कहा कि अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है और केंद्र सरकार उनके साथ है। महिला आयोग की टीम को आपबीती सुनाते हुए पीड़ित महिलाओं अपने आंसू नहीं रोक पाईं और आयोग की सदस्यों से गले मिलकर रोतीं नजर आईं।

गृह मंत्री को रिपोर्ट देगा महिला आयोग

पीड़िताओं ने हाथों में प्लेकार्ड पकड़े हुए थे। इनमें मांग की गई थी कि 'हम बीएसएफ कैंप की मांग करते हैं, हम सुरक्षा चाहते हैं।' आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आयोग गृह मंत्री को अपनी रिपोर्ट देगा और बीएसएफ का स्थायी कैंप बनाने की पीड़िताओं की मांग को उनके सामने रखेगा। आयोग की टीम के साथ भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी भी मुर्शिदाबाद पहुंचीं।

उन्होंने कहा कि मैंने पहले कभी यहां इस स्तर पर हिंसा नहीं देखी है। वक्फ कानून के विरोध में बीती 11-12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में हिंसा हुई। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई। हिंसा के चलते काफी लोग विस्थापित हुए हैं। शुक्रवार को आयोग की सदस्यों ने मालदा में हिंसा प्रभावित विस्थापितों से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें:

तेजस्वी की तारीफ, पापा नीतीश को वोट! निशांत की ‘गुगली’ से बिहार की सियासत में मच गई हलचल

Akhilesh Yadav: आगरा में रामजी लाल के घर हुए हमले को अखिलेश यादव ने बताया साजिश, सरकार पर खूब बरसे!

Tags :
BengaldhulianIndia News in HindiLatest India News UpdatesMamta BanerjeeMurshidabadMurshidabad Violencemurshidabad voilenceNational Commission for WomenNational Human Rights Commissionncwvijaya rahatkarWaqf ActWest Bengalपश्चिम बंगालबंगाल हिंसाममता बनर्जीमहिला आयोगमानवाधिकार आयोगवक्फ कानून

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article