• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Myanmar Earthquake: 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के जरिए भारत ने म्यांमार को भेजी मदद, 118 सदस्यीय मेडिकल टीम के साथ दो नौसैनिक जहाज रवाना

Myanmar Earthquake: म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई। भूकंप आने के बाद भारत ने भी तुरंत एक्शन लिया और 'ऑपरेशन ब्रम्हा' के तहत दो नौसैनिक जहाजों को राहत और बचाव कार्यों के लिए भेज दिया। इसके...
featured-img

Myanmar Earthquake: म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई। भूकंप आने के बाद भारत ने भी तुरंत एक्शन लिया और 'ऑपरेशन ब्रम्हा' के तहत दो नौसैनिक जहाजों को राहत और बचाव कार्यों के लिए भेज दिया। इसके अलावा एक फील्ड अस्पताल को भी शनिवार को एयरलिफ्ट किया जाएगा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि भारत जल्द ही दो और नौसैनिक जहाज म्यांमार भेजेगा। इससे कि लोगों की मदद की जा सके और राहत कार्य तेज किया जा सके।

भारतीय सैनिकों ने की मदद

जानकारी के मुताबिक, हवाई रास्ते से राहत सामग्री और आपदा राहत दल भेजे जा रहे हैं। रणधीर जयसवाल ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल जगनीत गिल के नेतृत्व में आगरा से शत्रुजीत ब्रिगेड मेडिकल रिस्पॉन्डर्स की 118 सदस्यीय टीम जरूरी मेडिकल उपकरणों और आपूर्ति के साथ म्यांमार के लिए रवाना हुई। यह टीम जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट और आपूर्ति के साथ एयरबोर्न एंजल्स टास्क फोर्स के रूप में तैनात की जा रही है। ये फोर्स आपदा के वक्त सर्विस देने में ट्रेंड है।

एनडीआरएफ टीम भी संभालेगी मोर्चा

भूकंप प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। गाजियाबाद स्थित 8वीं बटालियन के कमांडेंट पीके तिवारी के लीडरशिप में अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू टीम को म्यांमार भेजा गया। एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक ने बताया कि अगले 48 घंटे काफी अहम होंगे। बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने में मदद करेगा। यह मानवीय मदद भारत की अपनी नेबर फर्स्ट पॉलिसी और वसुधैव कुटुम्बकम की आवधारणा को दर्शाती है। भारतीय सेना संकट से समय में मित्र देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है।

यह भी पढ़ें: 

बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका! कन्हैया कुमार की पदयात्रा से दूरी, लालू यादव के ‘राजनीतिक दबाव’ का असर?

BJP अध्यक्ष की कुर्सी पर रहस्य बरकरार! किशन रेड्डी बोले…भगवान भी कन्फ्यूज, कांग्रेस पर साधा निशाना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज