• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

UP Crime News: इश्क में पति की हत्या! मुस्कान, प्रगति के बाद अब UP की पिंकी ने रची कॉफी में जहर मिलाकर जान लेने की साजिश

मुस्कान, प्रगति के बाद अब मुजफ्फरनगर की पिंकी ने कॉफी में जहर मिलाकर रची पति की जान लेने की साजिश।
featured-img

Muzaffarnagar Pinky News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां, महज 2 साल पहले शादी के बंधन में बंधी एक महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश की है। आरोपी पत्नी पिंकी ने कॉफी में जहर मिलाकर पति की जान लेने की साजिश (UP Crime News) रची है। आलम यह है कि पिंकी का पति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। पिंकी के ससुराल वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर में इश्क में पति की हत्या की साजिश!

उत्तर प्रदेश में इन दिनों आए दिन पति-पत्नी और वो के चक्कर में मर्डर जैसे संगीन मामले (Muzaffarnagar Pinky News) सामने आ रहा हैं। मेरठ की मुस्कान और औरैया की प्रगति का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है या यूं कहें कि हत्या की गुत्थी अभी पूरी तरह से सुलझी भी नहीं है कि अब मुजफ्फरनगर की पिंकी ने बड़ा कांड कर दिया है। पिंकी ने कॉफी में जहर मिलाकर प्रेमी के रास्ते में रोड़े बन रहे पति की हत्या की साजिश रची है।

मुजफ्फरनगर में पिंकी ने रची पति को मारने की साजिश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कोतवाली क्षेत्र के भायंगी गांव है। जहां, अनुज शर्मा (उम्र- 26 वर्ष) की शादी 2 साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की पिंकी शर्मा उर्फ सन्नो से हुई थी। अनुज शर्मा मेरठ के एक अस्पताल में नौकरी करता था। शादी के कुछ महीने बाद ही पति-पत्नी के रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति की एंट्री हो गई। तीसरे व्यक्ति को लेकर पिंकी और अनुज के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। दरअसल, अनुज को शक था कि उसकी पत्नी पिंकी किसी और से बात करती है। इसको लेकर अनुज ने कई बार अपनी पत्नी पिंकी को समझाने की कोशिश भी की। लेकिन, पिंकी के सिर पर किसी और के प्यार का भूत सवार था, लिहाजा विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही गया। प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि पिंकी का एक रिश्तेदार ही है, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई होती रहती थी।

Muzaffarnagar Pinky News

क्या कहते हैं अनुज के परिजन?

वहीं, इस पूरे मामले में अनुज की बहन मीनाक्षी ने बताया, "जब भाई नौकरी पर चला जाता था, तो पिंकी घंटों मोबाइल पर अपने प्रेमी से बात करती रहती थी। हालात इतने बिगड़ गए कि पिंकी ने अनुज के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत पर पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग भी कराई। एक दिन अनुज ने पिंकी का मोबाइल छीनकर उसके प्रेमी के मैसेज और फोटो देख लिए, जिसके बाद 25 मार्च की शाम को पिंकी ने अनुज को कॉफी में जहर देकर मारने की कोशिश की। कॉफी पीते ही अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उसे आईसीयू में रखा गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।"

मामले दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सीओ खतौली रामाशीष यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "सूचना मिली थी कि पिंकी ने अपने पति अनुज कुमार को कॉफी में जहर मिलाकर दे दिया है। अनुज के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है। जल्द ही इस पूरे मामला के विस्तार से खुलासा किया जाएगा।"

Muzaffarnagar Pinky News

मुस्कान ने पति की हत्या कर, प्रेमी संग घूमने गई थी

बता दें कि, मेरठ में मुस्कान रस्तोगी और साहिल ने मिलकर सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या (Meerut Saurabh Rajput Murder Case) कर दी थी। उन्होंने शव के टुकड़े कर दिए, उसे ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से सील कर दिया। इसके बाद वे हिमाचल घूमने चले गए। मुस्कान पहले साहिल से प्यार करती थी, लेकिन सौरभ ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर उससे शादी कर ली। शादी के बाद सौरभ लंदन चला गया और इसी दौरान मुस्कान की उसके बचपन का दोस्त साहिल से नजदीकियां बढ़ने लगी। जब, सौरभ वापस आया, तो मुस्कान ने सोते समय सौरभ के दिल पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल, दोनों जेल में हैं।

Muzaffarnagar Pinky News

औरैया की प्रगति ने शादी के 15 दिन बाद की पति की हत्या

वहीं, उत्तर प्रदेश के औरैया में प्रगति ने शादी के महज 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर अपने पति दिलीप की हत्या कर दी। दरअसल, प्रगति और दिलीप एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन प्रगति अनुराग से प्यार करती थी। ऐसे में जब परिवार को इस रिश्ते की भनक लगी, तो आनन-फानन में प्रगति की शादी दिलीप से करा दी गई। दिलीप से शादी के बाद भी प्रगति के इरादे नहीं बदले। आखिरकार, उसने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी देकर उसे मौत के घाट उतार दिया। प्रगति ने शूटर को मुंह दिखाई के पैसे दिए थे। इस मामले में भी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: जेल में साहिल और मुस्कान की दूसरी डिमांड भी पूरी, रेखा जैन लड़ेंगी उनका केस

यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: आरोपी साहिल ने जेल जाते ही करा लिया लुक चेंज, चोटी और बाल कटवाकर क्यों रखा यह लुक?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज