Monday, March 17, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

धार्मिक पहचान छिपाकर नॉनवेज परोसने के आरोप में 'मामा भांजे' रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर!

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक रेस्टोरेंट 'मामा भांजे वेज कॉर्नर' पर हाल ही में बुलडोजर चलाया गया। इस रेस्टोरेंट के मालिक मुबीन अहमद पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि वे अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर वेज...
featured-img

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक रेस्टोरेंट 'मामा भांजे वेज कॉर्नर' पर हाल ही में बुलडोजर चलाया गया। इस रेस्टोरेंट के मालिक मुबीन अहमद पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि वे अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर वेज खाने के नाम पर नॉनवेज परोस रहे हैं। 26 सितंबर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया।

बजरंग दल के सह-जिला संयोजक विशाल बजरंगी ने आरोप लगाया कि मुबीन अहमद तिलक लगाकर रहते थे, जिससे लोग उन्हें हिंदू समझते थे। उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व कर्मचारी छोटू वर्मा ने ये खुलासा किया कि रेस्टोरेंट में वेज के नाम पर नॉनवेज परोसा जा रहा था। इस हंगामे के बाद, कानपुर के DM के माध्यम से नगर निगम में एक शिकायत दर्ज की गई, जिसकी जांच की गई।

Muslim Accused Serving Non Veg In Name Of Veg Hide His Identity Kanpur Bulldozer

क्या बोला नगर निगम?

नगर निगम ने अपनी जांच में पाया कि मुबीन अहमद ने रेस्टोरेंट के बाहर अवैध कब्जा किया था। इस आधार पर 18 अक्टूबर को बुलडोजर की कार्रवाई की गई। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी थी और रेस्टोरेंट पहले से ही बंद था। बुलडोजर चलाने के दौरान पुलिस बल को तैनात किया गया था, ताकि कोई अनहोनी न हो।

स्थानीय लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। बजरंग दल और अन्य स्थानीय संगठनों का आरोप था कि मुबीन अहमद अपने व्यवसाय में धार्मिक पहचान छिपा रहे थे, जो कि समुदाय के लिए गलत था। स्थानीय लोग चाहते थे कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

अवैध कब्जे के कारण बुलडोजर की कार्रवाई को प्रशासन ने सही ठहराया है। नगर निगम ने कहा कि यह कदम कानूनी प्रक्रिया के तहत लिया गया है। हालांकि, रेस्टोरेंट के बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो यहां के खाने के फैन थे।

ट्रेंडिंग खबरें

नागपुर में अफवाह से भड़की हिंसा, DCP समेत 9 पुलिसकर्मी घायल

मुंबई कोर्ट ने छोटा राजन को दी बड़ी राहत, दाऊद इब्राहिम से जुड़े हत्या केस में हुआ बरी

सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार का बयान: "जब तक सुरक्षित नहीं लौटेंगी, जश्न नहीं मनाएंगे"

‘औरंगजेब की कब्र का महिमा मंडन किया तो फाड़ कर रख देंगे…’, महाराष्ट्र के CM फडणवीस ने खुले मंच से भरी हुंकार

Srikanth Bolla: खेतों से निकलकर पहुंचे MIT, खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, ऐसे हैं 'शार्क टैंक इंडिया' के नए जज

Vadodara Hit And Run Case: नया CCTV फुटेज आया सामने, Rakshit Chaurasiya की 'जिद' ने ले ली मासूम की जान

Tulsi Gabbard India Visit: तुलसी गबार्ड ने दिल्ली में अजित डोभाल से मुलाकात की, खालिस्तानी मुद्दे पर दिया बड़ा संदेश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज