Muhammad Yunus Statement: चीन को लुभाने के लिए मोहम्मद यूनुस का विवादित बयान, भारत को साइड कर बांग्लादेश को बताया समुंदर का संरक्षक
वीडियो हुआ वायरल
चीन में दिए गए मोहम्मद यूनुस के भाषण का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में मोहम्मद यूनुस को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ढाका इस क्षेत्र में समुद्र का एकमात्र संरक्षक है। भारत के सात राज्य, भारत का पूर्वी राज्य, जिन्हें सात बहने कहा जाता है, वे जमीन से घिरे हुए देश हैं। उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई मार्ग नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ही समुद्र का संरक्षक है। इसलिए चीन को इस एरिया का विस्तार करने के लिए आमंत्रित करता है।
Interesting that Yunus is making a public appeal to the Chinese on the basis that 7 states in India are land-locked. China is welcome to invest in Bangladesh, but what exactly is the significance of 7 Indian states being landlocked? https://t.co/JHQAdIzI9s
— Sanjeev Sanyal (@sanjeevsanyal) March 31, 2025
भारत की तरफ से उठाए गए सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह दिलचस्प है कि यूनुस चीनियों से इस आधार पर सार्वजनिक अपील कर रहे हैं कि भारत के सात राज्य चारों ओर से जमीन से घिरे हैं। चीन का बांग्लादेश में निवेश करने का स्वागत है। लेकिन, 7 भारतीय राज्यों के चारों तरफ भूमि से घिरे होने का मतलब क्या है?
तिस्ता नदी जल प्रबंधन की गुहार
बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संस्था के मुताबिक, यूनुस ने अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान बीजिंग से नदी जल प्रबंधन के लिए 50 वर्षीय मास्टर प्लान बनाकर देने की भी डिमांड की। यह मास्टर प्लान तिस्ता नदी जल प्रबंधन पर बेस्ड है। यह नदी भारत में बहती है। यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश की परेशानी केवल एक नदी के साथ नहीं बल्कि प्रणाली के साथ है। यूनुस के इस बयान पर भारतीयों ने गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने कहा कि यूनुस का समय समाप्त होने वाला है।
यह भी पढ़ें:
Eid-ul-fitar 2025: प्रियंका चोपड़ा से दीपिका कक्कड़ तक, इन सेलेब्स ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद
.