नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

MP Weather: एमपी में चलेगी आंधी, होगी तेज बारिश, 13 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

MP Weather: भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले छह दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार से तीन दिन और ऐसा...
05:07 PM Apr 13, 2024 IST | Prashant Dixit

MP Weather: भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले छह दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार से तीन दिन और ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। वहीं राजधानी भोपाल समेत 25 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल में गरज के साथ बारिश

मौसम विभाग (MP Weather) के अनुसार एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के ओले और बारिश का मौसम बना हुआ है। जिसके कारण प्रदेश में कहीं से लेकर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश होने का अनुमान है। भोपाल में गरज चमक के साथ शुक्रवार देर रात जमकर बारिश हुई है।

यह भी पढ़े: चुनावी सभा के बीच रात को मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, गुलाब जामुन खरीदते वीडियो वायरल

इन जिलों में होगी ओलावृष्टि

इससे पहले शुक्रवार (MP Weather) को इंदौर, उज्जैन और देवास में तेज बारिश हुई और ओले भी गिरे। सीहोर के 6 गांवों में ओलों की चादर बिछ गई। जिसके बाद आज मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, विदिशा, अनूपपुर, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, सिवनी, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, डिंडोरी, रायसेन और गुना में ओले गिरने चलने की संभावना जताई हैं।

यह भी पढ़े: आईएमडी ने दिल्ली-हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का हाल

इन जिलों में होगी तेज बारिश

इसमें साथ (MP Weather) ही नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में तेज हवा चलने का अनुमान लगाया है। वहीं भोपाल, उमरिया, राजगढ़, मंडला, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़, शहडोल, खंडवा, बालाघाट, भिंड, दमोह, दतिया, देवास, ग्वालियर, हरदा, कटनी, जबलपुर और इंदौर में हल्की से लेकर तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

Tags :
Madhya Pradesh WeatherMP Today Weathermp weatherRain in Madhya PradeshStorm in Madhya Pradeshएमपी का मौसमएमपी में आज का मौसममध्य प्रदेश का मौसममध्य प्रदेश में तूफानमध्य प्रदेश में बारिश

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article