MP Transport Scam: मध्य प्रदेश में करोड़ों रुपए के परिवहन घोटाले में आरोपी सौरभ शर्मा की तबीयत बिगड़ी, काली कमाई की सच्चाई सामने लाएगी कांग्रेस?
MP Transport Scam: मध्य प्रदेश में परिवहन घोटाले पर एक ओर सियासत तेज हो गई है। वहीं, दूसरी ओर आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल और करोड़ों रुपए की काली कमाई के आरोपी सौरभ शर्मा की जेल में तबीयत बिगड़ गई है। बड़ी बात यह है कि सौरभ शर्मा ने जेल से बाहर अपना इलाज कराने की मांग की है। सौरभ के वकील ने जेल से बाहर इलाज कराने के लिए परमिशन देने की मांग की है। परिवहन घोटाले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की मोहन सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है।
परिवहन घोटाले में SC जाएगी कांग्रेस
वहीं, परिवहन घोटाले में मध्य प्रदेश कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, "प्रदेश सरकार परिवहन घोटाले को दबाने का प्रयास कर रही है। करोड़ों के घोटाले में जब बड़े अधिकारी और नेता जांच के दायरे में आने लगे तो सरकार ने लोकायुक्त के डीजी को ही हटा दिया। लोकायुक्त डीजी को हटाने का पीछे क्या कारण है? हम इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे और दोषियों को बेनकाब करके रहेंगे। इस पूरे मामले में सरकार लीपापोती कर रही है।"
BJP पर बरसे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
बता दें कि, सौरभ शर्मा मामले में कांग्रेस कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है। इस पूरे मामले में उमंग सिंघार ने कहा है, "प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहे हैं जनता की गाढ़ी कमाई की बर्बादी हो रही है, जिसकी जांच में सरकार को आगे आना चाहिए मगर ये काम भी कांग्रेस पार्टी को करना पड़ रहा है। कांग्रेस लगातार केस से जुड़े सबूत एकत्र कर जांच एजेंसियों को सौंप रही है और सरकार सच सामने आने के डर से जांच से जुड़े संबंधित आधिकारियों को ही जांच से हटा रही है।"
सौरभ शर्मा केस का सच सामने लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी कांग्रेस
प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहे हैं जनता की गाढ़ी कमाई की बर्बादी हो रही है जिसकी जांच में सरकार को आगे आना चाहिए मगर ये काम भी कांग्रेस पार्टी को करना पड़ रहा है। कांग्रेस लगातार केस से जुड़े… pic.twitter.com/bsZuFJojn5
— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 24, 2025
कांग्रेस को बीजेपी की नसीहत
वहीं, इस मामले में कांग्रेस के आरोपों पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा है, "हर स्तर पर मामले की जांच हो रही है, कांग्रेस को जांच पूरी होने तक रुकना चाहिए। हमारी सरकार ने पूरी तरह से इस मामले पर संज्ञान लिया है। जब जांच चल रही है और हर स्तर पर हो रही है तो जांच का निष्कर्ष आने तक विपक्ष को रुकना चाहिए। यह सुनिश्चित है कि जो दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
करोड़ों के घोटाले में पुलिस की भी एंट्री
बता दें कि, सौरभ शर्मा मामले में विभिन्न जांच एजेंसियों के बाद अब पुलिस की भी एंट्री हो गई है। 21 मार्च को ग्वालियर के सिरोल थाना में पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसकी मां उमा शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। सौरभ शर्मा और उसकी मां ने परिवहन विभाग में नियुक्ति के दौरान दावा किया था कि उसके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। बड़े बेटे सचिन शर्मा की छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी में पदस्थ होने की बात छिपाई गई थी। जांच में खुलासा होने के बाद सहायक परिवहन आयुक्त किरन कुमार के आवेदन पर सौरभ शर्मा और उसकी मां के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, दिसंबर, 2024 में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर (MP Transport Scam) लोकायुक्त, ईडी और IT ने छापामार कार्रवाई की थी। छापेमारी में भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक इनोवा कार से 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो सोना जब्त किया था। करोड़ों के फर्जीवाड़े का लिंक सौरभ शर्मा से जुड़ा था, क्योंकि इनोवा कार उसके दोस्त की ही थी। इसके बाद एक-एक कर सौरभ, उसके रिश्तेदारों और उसके दोस्तों के ठिकानों से बेहिसाब संपत्ति मिली थी।
यह भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा की संविधान वाली पोस्ट पर लाखों व्यूज, जानें बोलने की आजादी से जुड़ी अहम बातें
.