नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

सांसद तेजस्वी सूर्या जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे, जानिए कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी?

सांसद तेजस्वी सूर्या जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बता दें कि चेन्नई की मशहूर सिंगर और भारतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद उनकी होने वाली पत्नी हैं।
12:09 AM Jan 02, 2025 IST | Girijansh Gopalan
सांसद तेजस्वी सूर्या जल्द ही शादी करने वाले हैं।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 में वो शादी कर सकते हैं। बता दें कि तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद हैं। सूत्रों के मुताबिक वे चेन्नई की मशहूर सिंगर और भारतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से जल्द ही शादी करने जा रहे हैं।

तेजस्वी सूर्या इस साल करेंगे शादी

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तेजस्वी सूर्या इस साल शादी करेंगे। अभी वो चेन्नई की मशहूर सिंगर और भारतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद को डेट कर रहे हैं और उनसे ही जल्द करने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी कुछ महीनों बाद बेंगलुरु में ही शादी का आयोजन करेंगे। हालांकि इस बारे में अब तक सूर्या ने खुद कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

कौन हैं तेजस्वी की होने वाली पत्नी शिवश्री ?

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक सांसद तेजस्वी सूर्या की होने वाली पत्नी शिवश्री ने शास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। वहीं इसके साथ उन्होंने चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में एमए की डिग्री हासिल की है। इतना ही नहीं शिवश्री का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी शिवश्री स्कंद प्रसाद की तारीफ कर चुके हैं।

पीएम मोदी ने की थी तारीफ

बता दें कि शिवाश्री एक प्रसिद्ध कर्नाटिक गायिका हैं। उन्होंने ना केवल चेन्नई में ही बल्कि पूरे भारत में प्रमुख कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके गाए गीत की प्रशंसा के बाद वह सुर्खियों में आई थी। बता दें कि शिवाश्री ने कन्नड़ भाषा में एक भक्ति गीत गाया था। तेजस्वी सूर्या को लेकर सूत्रों ने बताया कि दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक ये कपल जल्दी ही शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करेंगे और आयोजन बेंगलुरू में होने वाला है।

राजनेता के साथ वकील भी हैं सूर्या

बता दें कि तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। लेकिन राजनेता होने के अलावा वो एक वकील भी हैं। गौरतलब है कि साल 2019 में सूर्या ने कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद को हराकर बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से 3.31 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता था। इतना ही नहीं सितंबर 2020 से वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस, पत्नी से परेशान युवक ने 59 मिनट का वीडियो बनाकर लगाई फांसी

Tags :
Bharatnatyam dancer Shivshree SkandaprasadBJP MP Tejasvi SuryaChennai's famous singer and Bharatnatyam dancer Shivshree SkandaprasadLok Sabha MP from Bengaluru SouthMP Tejasvi Surya will soon tie the knotMP Tejasvi will marrywho is his future wifeकौन हैं उनकी होने वाली पत्नीचेन्नई की मशहूर सिंगर और भारतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसादबीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्याबेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसदभारतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसादशादी करेंगे सांसद तेजस्वीसांसद तेजस्वी सूर्या जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article