नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

MP News: यहां बहुत प्यार से बात हो रही है... माहौल बिगाड़ा तो सूरज-चांद नहीं देख पाओगे, एसडीएम ने किसे दी चेतावनी?

MP News: संसद से वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कुछ मुस्लिम संगठनों ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
04:13 PM Apr 05, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

MP News: संसद से वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कुछ मुस्लिम संगठनों ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। वहीं, दूसरी ओर रविवार को रामनवमी से पहले देशभर के जिलों में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी बीच मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक वीडियो सामने आया। इसमें एसडीएम आशीष कुमार माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को सख्त लहजे में वार्निंग देते हुए दिख रहे हैं।

माहौल खराब किया तो ठीक नहीं

बड़वानी जिले के सेंधवा शहर थाने में रामनवमी को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार ने दो टूक कहा कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सीआरपी और आईपीसी तो बहुत नॉर्मल है, राज्य सुरक्षा कानून यानी रासुका भी लगाना पड़ेगा तो लगाएंगे। ऐसा करने वाले दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे। बता दें कि सेंधवा वही प्लेस है जहां पर साल 2022 में रामनवमी उत्सव के दौरान पथराव की घटना हुई थी। प्रशासन ने दंगाइयों के मकान तोड़े थे। यहां शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

रामनवमी से पहले बैठक

रामनवमी से पहले एक बैठक बुलाई गई। इसमें एसपी बड़वानी, सेंधवा एसडीएम, सेंधवा थाना प्रभारी सहित पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी और शहर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बातचीत के दौरान एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यहां बहुत प्यार से बात हो रही है। लेकिन, एक बार फिर से बता दूं कि मेरा काफी फोकस कानून व्यवस्था को लेकर है। उन्होंने कहा कि मैं किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए यह सूचित कर रहा हूं कि कोई भी उपद्रव या शांति भंग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसडीएम ने कहा कि अगर आपको किसी तरह की मदद चाहिए तो हम यहां 24 घंटे रहते मुस्तैद हैं। फोन ऑन रहते हैं और ऑफिस खुले रहते हैं।

यह भी पढ़ें:

क्या छिपा है नेहरू के बक्सों में? दस्तावेज लौटाओ, सोनिया गांधी को पीएमएमएल ने भेजा पत्र

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राष्ट्रपति से पुनर्विचार के लिए अपील की, कर दी ये मांग

Tags :
BadwaniMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP NewsMp news hindiNSAPeace meetingRam NavamiSDM Ashish KumarSendhwaStern Warningमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article