MP News: मंदिर के बाहर रो रही थी महिला, मंत्री पास जाकर बोले - मुझे हनुमान जी ने आपकी मदद के लिए भेजा
MP News: मध्य प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की एक खबर इन समय काफी वायरल हो रही है। वे रविवार को छोला क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन कर लौटते समय मंत्री की नजर मंदिर की चौखट पर रो रही एक महिला पर पड़ी, जिसके साथ दो छोटे बच्चे थे और वह परेशान दिख रही थी। महिला की कंडीशन को भांपते हुए मंत्री सारंग उसके पास गए और महिला की परेशानी को सुना।
मंत्री ने की महिला की मदद
महिला ने आंसू भरी आंखों से मंत्री को बताया कि उसके पति वेल्डिंग का काम करते हैं। लेकिन, आर्थिक तंगी के कारण उनका घर चलाना भी काफी मुश्किल हो गया। महिला ने बताया कि वह बच्चों की स्कूल फीस भी भरने में भी असमर्थ है। महिला की कंडीशन को देखते हुए मंत्री सारंग ने उसे ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का विश्वास दिलाया।
मंत्री ने दिलाया आर्थिक सहायता का भरोसा
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि खेड़ापति हनुमान जी ने ही आपकी मदद के लिए मुझे भेजा है। इसके बाद उन्होंने महिला को तुरंत आर्थिक सहायता देने का वादा किया और उसके पति को रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, मंत्री सारंग ने यह भी कहा कि वह महिला के बच्चों की स्कूल फीस भी माफ करवा देंगे। मंत्री सारंग के इस कदम से महिला को राहत मिली और उसकी चिंता कुछ कम हुई। महिला ने मंत्री को धन्यवाद दिया और उनकी मदद के लिए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: औरंगजेब से लेकर बाबर और राणा सांगा तक, सपा और BJP-RSS में क्यों ठन गई?
.