• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

​अजब MP का गजब का चोर!, जितनी जरूरत दुकान से उतने ही चुराए पैसे, वारदात के बाद छोड़ गया इमोशनल लेटर

मध्य प्रदेश के खरगोन में ढाई लाख रुपए की चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस चोरी की चर्चा देश भर में हो रही है।
featured-img

MP Khargone Unique Theft: मध्य प्रदेश में अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं। अब खरगोन में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इस चोरी की चर्चा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में हो रही है। एक अज्ञात चोर ने एक दुकान से जरूरत के हिसाब से ढाई लाख रुपए चुराए और 50 हजार रुपए छोड़ कर चला गया। चोर की वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान से जाते-जाते चोर दुकानदार के नाम से कंप्यूटर से टाइप किया लेटर भी छोड़ गया। चिट्ठी पढ़ने के बाद दुकानदार और पुलिस सभी हैरान हैं। आखिर पत्र में ऐसा क्या है और चोर के ईमानदारी की बात चारों ओर क्यों रही है आइए विस्तार से जानते हैं।

MP के खरगोन में गजब का चोर!

चोरी के बाद चोर दुकानदार के नाम एक चिट्ठी भी छोड़ गया है। चोर ने इस चिट्ठी (Thief Letter To The Shopkeeper) में उसने बताया कि आखिर वह चोरी क्यों कर रहा है। चोर ने अपनी इस चिट्ठी में दुकानदार से माफी मांगते हुए लिखा है कि वह मजबूरी में चोरी कर रहा है, लेकिन वह वादा किया है कि 6 महीने में वह इन पैसों को वापस कर देगा। इस चिट्ठी को पढ़ने के बाद पुलिस और दुकानदार हर कोई हैरान है।

दुकानदार के नाम चोर का पत्र

चोर ने दुकानदार को अपनी मजबूरी बताते हुए चिट्ठी में लिखा है, "अगर मैंने ये पैसे नहीं चुराए तो मुझे जेल हो जाएगी। इसलिए रात में आपकी दुकान की शटर उचकाकर पैसे ले रहा हूं और मुझे जितनी कर्ज चुकाना है उतने ही रुपए ले रही हूं। बाकी किसी भी समान को हाथ तक नहीं लगाऊंगा। मैं आपसे ये वादा कर रहा हूं कि मैं 6 महीने बाद आपके पैसे आपको लौटा दूंगा और आपके सामने भी आ जाऊंगा। तब तक के लिए मैं आपसे और आपके दोनों बेटों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं रामनवमी के दिन चोरी कर रहा हूं। मेरा चोरी का इरादा नहीं था, पर मैं बहुत मजबूर हूं। आप चाहें तो 6 महीने बाद मुझे पुलिस को सौंप देना। पर, इस वक्त पैसे चुराना मेरे लिए बहुत जरूरी है। मैंने आपको अपनी सारी बातें सच-सच बता दी है पर मैं अभी सामने नहीं आऊंगा। आप मुझे अच्छे से जानते हो पर मैं आपसे यहीं कहना चाहूंगा कि जब मैं आपके पैसे आपको लौटा दूंगा तब आप मुझे जो सजा देना चाहे, मुझे मंजूर होगा।"

MP Khargone Unique Theft

क्या कहना है दुकानदार का?

वहीं, चोरी की वारदात को लेकर पीड़ित दुकानदार जूजर भाई ने कहा, "कोई मेरी दुकान का शटर उचकाकर पीछे के रास्ते से आया और गल्ले में रखे ढाई लाख रुपए पर हाथ (MP Khargone Unique Theft) साफ कर गया है, बाकी के करीब 50 हजार रुपए गल्ले में वैसे ही छोड़ दिया। चोर ने एक चिट्ठी भी छोड़ी है। किस पर शक किया जाए। मेरे दुकान के सामने से हर दिन सैकड़ों लोग निकलते हैं, अब ऐसे में किसके बारे में बताऊं कि मुझे किस पर शक है।"

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन (MP Crime News) मौके पर पहुंच गई। SI अरशद खान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "हमें जूजर भाई ने सूचना दी थी कि उनकी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोर दुकान का शटर उचकाकर करीब ढाई लाख रुपए ले गया है। चोर अपने पीछे एक चिट्ठी भी छोड़ गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में आगामी जांच जारी है।"

ये भी पढ़ें: गिरफ्तार करवा लो मुझे!' TMC सांसदों की भिड़ंत में छलका गुस्सा, व्हॉट्सएप चैट ने बढ़ाया सियासी तापमान

ये भी पढ़ें: क्या दिल्ली सरकार CNG ऑटो बंद करने वाली है? सरकार की EV पॉलिसी से ड्राइवर्स में मचा हड़कंप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज