नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

"आज दुनिया भारत की ओर देख रही है": MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का भव्य आगाज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन। 50+ देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी।
12:45 PM Feb 24, 2025 IST | Rohit Agrawal

MP Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का भव्य आगाज हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन करते हुए भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास और निवेश के नए अवसरों पर चर्चा की है। इस दो दिवसीय समिट में 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि और प्रमुख उद्योगपति भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में 18 नई औद्योगिक नीतियों का अनावरण भी किया गया। हज़ारों लोग इस समिट में शिरकत कर रहे हैं, जिससे यह आयोजन अभूतपूर्व बन गया है।

मध्य प्रदेश में निवेश का सुनहरा दौर

PM मोदी ने MP Global Investors Summit में अपने संबोधन में मध्य प्रदेश के बदलाव की सराहना करते हुए कहा कि "बीते दो दशक में मध्य प्रदेश ने परिवर्तन का नया दौर देखा है। एक समय था जब यहां बिजली-पानी की भारी कमी थी, सड़कों की हालत इतनी खराब थी कि बसें तक नहीं चल पाती थीं। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी चिंताजनक थी। लेकिन बीते 20 सालों में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया और आज निवेशकों के लिए यह राज्य टॉप डेस्टिनेशन बन चुका है।"

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

PM मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को रेखांकित करते हुए कहा कि "विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। आज दुनिया भारत की ओर देख रही है और हम नतीजे लाकर दिखाने में सक्षम हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि भारत सिर्फ दावे नहीं करता, बल्कि ‘एक्शन और परफॉर्मेंस’ पर विश्वास रखता है। हाल ही में UN की एक रिपोर्ट ने भारत को ‘सोलर पावर सुपरपावर’ बताया। जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत ठोस नतीजे देता है।"वहीं भारत वैश्विक ‘एयरोस्पेस’ इंडस्ट्री में एक मजबूत आपूर्तिकर्ता के रूप में उभर रहा है, साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में क्रांति लाने में अग्रणी बना हुआ है।

MP गलोबल इन्वेस्टर्स सबमिट में PM मोदी ने कहीं ये बड़ी बातें

1. मध्य प्रदेश: औद्योगिक और कृषि विकास में अग्रणी

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की भौगोलिक और औद्योगिक ताकतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह राज्य जनसंख्या के हिसाब से भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है। यह राज्य खनिज संपदा में देश के टॉप 5 राज्यों में शामिल है। कृषि क्षेत्र में भी एमपी शीर्ष स्थान पर है, और अब यह औद्योगिक निवेश के लिए भी आदर्श बन चुका है।"

2. MP को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद

PM मोदी ने मां नर्मदा के आशीर्वाद का जिक्र करते हुए कहा कि एमपी की नदियां और जल संसाधन इसे कृषि और ऊर्जा उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनाते हैं।

3. ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा

PM मोदी ने MP Global Investors Summit में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि "हमने निवेशकों के लिए प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया है। स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए अवसर उपलब्ध करा रही है।"उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि भारत में निवेशकों को तेजी से क्लियरेंस और अप्रूवल मिल रहे हैं, जिससे व्यवसायों को फलने-फूलने का बेहतर माहौल मिल रहा है।

4. बजट की उपलब्धियां समेत टैक्स में राहत

PM मोदी ने हाल ही में घोषित बजट का जिक्र करते हुए कहा कि 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स छूट से मध्य प्रदेश के लाखों मिडिल-क्लास प्रोफेशनल्स को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि "मिडिल क्लास देश की आर्थिक रीढ़ है। हमने उन्हें वित्तीय राहत दी है, ताकि वे ज्यादा बचत कर सकें और निवेश को प्रोत्साहित किया जा सके।"

5. मध्य प्रदेश: नए भारत की औद्योगिक राजधानी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि"मध्य प्रदेश में निवेश का भविष्य उज्ज्वल है। यह राज्य न सिर्फ कृषि में बल्कि मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।"उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज जब दुनिया भारत की ओर देख रही है, तब मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत कर रहा है। सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।"

यह भी पढ़ें: 

'हम ऐसे बाबाओं को बंदर कहते हैं', महाकुंभ को लेकर धीरेंद्र शास्त्री पर क्यों भड़के सांसद पप्पू यादव?

'मेरी शादी में भले ही मत आइएगा, पर अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आना'- पीएम मोदी से बोले बागेश्वर बाबा

Tags :
Business GrowthEase of Doing BusinessIndia economyMadhya Pradesh InvestmentMP Global Investors Summit 2025PM ModiSTARTUP INDIA

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article