• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mother Killed Children: प्रेमी संग रहने की खातिर 3 बच्चों की कातिल बनी मां, बेरहमी से उतारा मौत के घाट

Mother Killed Children: तेलंगाना से भी एक ऐसी खबर आई, जिसने सभी को दंग कर दिया। प्यार में एक महिला ने अपने बच्चों की हत्या कर दी।
featured-img

Mother Killed Children: हाल ही में मुस्कान और साहिल की वारदात को सभी ने सुना और उसका प्रभाव इतना भयानक हुआ कि आज भी वह बात लोगों के जहन में घर कर गई। पति को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में सीमेंट डालकर चुनवाने वाली इस घटना को जिसने भी सुना और टीवी चैनलों के माध्यम से देखा, वो बस आरोपियों को मौत की सजा की मांग करने लगे। इस तरह की यह कोई पहली वारदात नहीं थी, जिसने बवाल मचा दिया हो। बल्कि, इसके बाद औरैया में भी पत्नी ने पति को मरवा डाला। इसी तरह तेलंगाना से भी एक ऐसी खबर आई, जिसने सभी को दंग कर दिया। प्यार में एक महिला ने अपने बच्चों की हत्या कर दी। आइए पूरा मामला जानते हैं।

मां ने कर दी बच्चों की हत्या

तेलंगाना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां स्कूल की रियूनियन ग्रुप पर एक महिला की मुलाकात अपने एक क्लासमेट से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और प्यार हो गया। महिला ने प्रेमी संग घर बसाने की इच्छा में मानवता की सारी हदें पार कर दीं। एक मां के लिए सबसे बड़ी दौलत उसकी संतान होती है। लेकिन, इस मां ने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने तीन बच्चों का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। यह मामला संगारेड्डी जिले का बताया जा रहा है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मामला तब सामने आया जब बीते दिनों एक घर में महिला और उसके तीन बच्चों को उनके घर पर बेहोशी की हालत में पाया गया। पुलिस के अनुसार, 28 मार्च को अमीनपुर में राघवेंद्र नगर स्थित घर से रजिता और उसके तीन बच्चों, जिनकी उम्र 12, 10, 8 थी, फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। अब जांच होने पर पता चला कि उन बच्चों को उनकी मां ने ही मार डाला था। महिला 30 साल की रजिता के तौर पर शिकाख्त हुई।

शादी से खुश नहीं थी महिला

पुलिस ने रचिता और उसके साथी सुरू शिवकुमार को अरेस्ट कर लिया। पुलिस के अनुसार, रचिता का विवाह 2013 में 50 साल के चेन्नैया से हुई थी। कथित तौर पर वह इस शादी से खुश नहीं थी और परिवार में रोजाना झगड़े होते थे। इस दौरान करीब छह महीने पहले रजिता की मुलाकात शिवा से हुई। शिवा उसके स्कूल टाइम का क्लासमेट था। दोनों रीयूनियन की प्लानिंग बनाते वक्त एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। इस दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने शादी कर नई जिंदगी स्टार्ट करने का फैसला लिया।

रच डाली बच्चों की हत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार, शिवा ने रचिता से कहा कि नए जीवन को शुरू करने से पहले उसे अपने बच्चों से छुटकारा पाना होगा। इसके बाद उन दोनों ने बच्चों को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई। 27 मार्च को शाम करीब 6 बजे शिवा को उसने निर्णय के बारे में बताया। इसके बाद उसने बच्चों का गला घोंट दिया। पति घर पर नहीं था। जब पति देर रात घर पहुंचा तो महिला पेट दर्द की झूठी बातें बनाने लगी। इसके बाद चेन्नैया पड़ोसियों की मदद से तीनों बच्चों को अस्पताल ले गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि बच्चों की मौत फूड पॉइजनिग से नहीं हुई। बल्कि, उनकी जान गला घुटने के कारण हुई। पुलिस जांच के बाद महिला की साजिश का भंडाफोड़ हो गया।

यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari: देश में क्यों बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएं? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया खुलासा, चौंक जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: Loksabha: चीन, केक और चाइनीज सूप ! लोकसभा में क्यों भिड़े राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज