• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

छत पर रील बना रही थी लड़की, तभी बाउंड्री पर बैठा लंगूर भड़क गया, बाल पकड़कर ऐसा झटका दिया कि उड़ गई सारी एक्टिंग

रील बना रही थी लड़की, तभी बाउंड्री पर बैठे लंगूर को गुस्सा आ गया। बाल पकड़कर ऐसा झटका दिया कि लड़की की सारी एक्टिंग हवा हो गई। वीडियो वायरल हो चुका है, लोग मजे ले रहे हैं।
featured-img

अब चाहे शादी हो या शवयात्रा, रेलवे प्लेटफॉर्म हो या मंदिर की सीढ़ियां, लोग आजकल कुछ लोग हर जगह मोबाइल सेट करके इंस्टा रील बनाने में जुटे रहते हैं। लेकिन कभी-कभी यही 'टैलेंट का प्रदर्शन' भारी पड़ जाता है, और कैमरे में कुछ ऐसा कैद हो जाता है जो लाखों लोगों की हंसी का सामान बन जाता है। ऐसा ही एक मामला आया है, जहां एक लड़की अपनी छत पर स्टाइल मारते हुए डांस कर रही थी। म्यूजिक की बीट पर कमर लचक रही थी, बाल हवा में उड़ रहे थे और कैमरा सब कुछ रिकॉर्ड कर रहा था। लेकिन तभी बाउंड्री पर बैठे 'लंगूर महाराज' को लड़की का नाचना नागवार गुज़रा। उन्होंने मौका देखकर ऐसा झपट्टा मारा कि लड़की की रील तो वहीं कट गई, और असली लाइफ में जो ड्रामा हुआ, वो अब पूरे इंटरनेट पर वायरल है।

नाचते-नाचते लड़की की किस्मत डोल गई

पूरा वीडियो देखकर समझ आता है कि लड़की बड़ी कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने डांस कर रही थी। कपड़े-लत्ते एकदम रील वाला फील दे रहे थे। कैमरा सेट था, बैकग्राउंड म्यूजिक शायद कोई ट्रेंडिंग सॉन्ग रहा होगा। लड़की की नजर कैमरे पर थी, लेकिन खतरा छत की बाउंड्री पर बैठा था। वहां एक लंगूर चुपचाप बैठा था। पता नहीं वो डांस देखकर बोर हो गया था या गुस्से में आ गया था, लेकिन उसने अचानक लड़की के बालों पर ऐसा हाथ मारा कि लड़की की सारी एक्टिंग गायब हो गई। बाल ऐसे नोचे जैसे स्क्रिप्ट में यही लिखा हो।

लड़की की चीख सुनकर पूरा मोहल्ला जाग गया

लंगूर के झपटते ही लड़की का बैलेंस बिगड़ा। वह खुद को बचाने के लिए बेतहाशा भागने लगी। बाल बिखरे हुए थे, आवाज़ें निकल रही थीं, और कैमरे पर सब कुछ लाइव रिकॉर्ड हो रहा था। अब जिस वीडियो से लड़की इंस्टा पर लाइक्स बटोरने वाली थी, वही अब मीम पन्नों का 'हीरो कंटेंट' बन गया। नीचे से कुछ लोग इस तमाशे को देख रहे थे। जैसे ही उन्होंने देखा कि लंगूर ने लड़की की ठुकाई कर दी, वहां हंसी के ठहाके गूंजने लगे। कोई बोला – "भाई ये तो रील नहीं, पूरी फिल्म थी!" कोई बोला – "पापा की परी को मिला नेचर का झटका।"

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, वैसे ही आग की तरह फैल गया। ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक – हर जगह बस यही वीडियो छाया हुआ है। पोस्ट के साथ लिखा गया –
Kalesh b/w a Monkey and a Reel Dancer यानी लंगूर बनाम रील क्वीन। कुछ लोगों ने लिखा –
"इसलिए कहते हैं, कैमरा ऑन करने से पहले लोकेशन चेक कर लिया करो।"
एक और यूज़र ने लिखा –
"ये है असली रील vs रियल लाइफ का फर्क!"

लंगूर को नहीं पसंद आई दीदी की अदाएं?

अब सवाल ये है कि आखिर लंगूर ने ऐसा क्यों किया? क्या उसे डांस पसंद नहीं आया? या फिर वो खुद कैमरे में आना चाहता था? हो सकता है उसे कैमरे के सामने ओवरएक्टिंग पसंद नहीं हो। या फिर हो सकता है, उसे लगा हो कि कोई उसकी छत पर कब्जा कर रहा है। बहरहाल, जो भी वजह रही हो, उसने अपने अंदाज़ में लड़की को एक सबक दे दिया – कि कैमरा हर जगह फिट नहीं किया जाता, और न ही हर मोमेंट कंटेंट के लायक होता है।

ये भी पढ़ें:खतरनाक कोबरा के सामने शख्स ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज