मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा संग डेटिंग रूमर्स को किया खारिज, बोले- 'सवाल पूछना बंद करो', बाद में डिलीट की पोस्ट
Mohammed Siraj-Mahira Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले काफी समय से टीवी एक्ट्रेस व 'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा संग डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालाकि, माहिरा और सिराज ने बार-बार इन अफवाहों का खंडन किया है, लेकिन उन्हें लगातार एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है।
पैपराजी ने माहिरा शर्मा को सिराज के नाम पर चिढ़ाया
20 मार्च को मामला तब और ज्यादा बढ़ गया, जब माहिरा मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं, जहां पैपराज़ी ने उनसे फेवरेट आईपीएल टीम और प्लेयर के बारे में पूछा। इस दौरान, माहिरा शरमाती हुई भी नजर आईं। दरअसल, इवेंट के दौरान जैसे ही माहिरा रेड कार्पेट पर उतरीं, फोटोग्राफरों ने उनसे सवालों की बौछार कर दी और पूछा, "कल से आईपीएल शुरू हो रहा है। माहिरा जी किसकी तरफ हैं आप? कौन सी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं? आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है?"
यह मज़ाक यहीं नहीं रुका। जब माहिरा ने जवाब देने से मना कर दिया, तो पैपराजी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "मैम आपकी पसंदीदा टीम गुजरात है। माहिरा जी सिर्फ़ गुजरात। केमचो (आप कैसी हैं?)"। जबकि माहिरा ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन वह शरमाती हुई नज़र आईं, जिससे अटकलों को और हवा मिल गई। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद सिराज ने पैपराजी से अनुरोध किया कि वे उनके बारे में सवाल न पूछें। हालांकि, उन्होंने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया।
सिराज ने पैपराजी से उनके बारे में सवाल पूछना बंद करने का किया अनुरोध
21 मार्च को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिकेटर ने लिखा, "मैं पैपराज़ी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे बारे में घुमा-फिराकर सवाल पूछना बंद करें। यह पूरी तरह से गलत और निराधार है। मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा।" इसके साथ उन्होंने एक हैंड फोल्डेड इमोजी भी शेयर किया। बता दें कि क्रिकेटर ने इस पोस्ट को कुछ ही मिनट बाद डिलीट कर दिया था।
बता दें कि बहुप्रतीक्षित 'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसका पहला मैच 'कोलकाता नाइट राइडर्स' और 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सिराज की बात करें, तो वह 'गुजरात टाइटन्स' का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें:
- 'देखा जी देखा मैंने..', युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने 'बेवफाई व घरेलू हिंसा' पर शेयर किया गाना
- जब 'खून भरी मांग' के लिए रेखा को न लेने के लिए राकेश रोशन को दी गई थी सलाह, कहा था- 'वह टेंट्रम दिखाती हैं'
- युजवेंद्र-धनश्री का सिर्फ एक महीने में हुआ 'म्यूचुअल डिवोर्स', 45 मिनट तक चली काउंसलिंग, जानें तलाक की बड़ी बातें