• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मोहाली में वायरल वीडियो का खुलासा, कुत्ते का मांस नहीं बल्कि इस जानवर का सिर मिला, वायरल वीडियो से मची थी सनसनी

मोहाली में मिले संदिग्ध मांस को लेकर फैली अफवाहों का सच सामने आ गया है। जांच में पता चला कि यह कुत्ते का नहीं, बल्कि बकरे का मांस था। जानिए पूरी खबर।
featured-img

पंजाब के मोहाली से कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाया गया कि एक घर से किसी जानवर का कटा हुआ सिर बरामद हुआ है। यह वही घर था, जहां मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जाते थे। जैसे ही यह वीडियो फैला, अफवाहें उड़ने लगीं कि वहां कुत्ते का मांस इस्तेमाल हो रहा है।
लेकिन अब इस मामले की जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है और सच कुछ और ही निकला!

क्या कहती है जांच रिपोर्ट?

मांस के उस टुकड़े को पशुपालन विभाग के वेटरनरी एक्सपर्ट्स के पास जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, वह मांस कुत्ते का नहीं बल्कि बकरे का था।
दरअसल, मांस की ऊपरी खाल हट चुकी थी, जिस कारण पहली नजर में पहचान करना मुश्किल हो रहा था। इसी वजह से लोगों ने इसे कुत्ते का मांस समझ लिया और अफवाहें फैल गईं। मोहाली की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब किसी ने इस घर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद वहां जांच की गई।

स्वच्छता नियमों की उड़ी धज्जियां

जांच के दौरान पाया गया कि इस घर में साफ-सफाई के नियमों की जमकर अनदेखी हो रही थी।
वहां गंदगी फैली हुई थी।
खाद्य सामग्री को सही तरीके से स्टोर नहीं किया गया था।
कई नमूने संदिग्ध लगे, जिन्हें लैब टेस्ट के लिए भेजा गया।
जांच टीम को वहां मौजूद मांस का एक टुकड़ा मिला, जिसका वजन करीब आधा किलो था और आकार 10 इंच लंबा और 6 इंच चौड़ा था। इसी टुकड़े को जांच के लिए भेजा गया था।

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आया प्रशासन

यह पूरा मामला तब चर्चा में आया जब कुछ स्थानीय लोगों ने इस घर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और वहां छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान साफ-सफाई की भारी कमी और संदिग्ध मांस मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की। मौके पर ही कई वस्तुओं को नष्ट करवाया गया और घर के मालिक को कड़ी चेतावनी दी गई।

झूठी अफवाहों से बचें

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की अफवाहें फैली हैं। अक्सर बिना किसी जांच-पड़ताल के सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो जाती हैं और लोग उन्हें सच मान लेते हैं। इसलिए जरूरी है कि किसी भी वीडियो या पोस्ट को आंख मूंदकर सच न मानें। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय सच जानने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें:दूल्हे की जल्दबाजी ने किया खेल खराब, वरमाला संग जमीन पर गिरा ड्रोन, वीडियो वायरल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज