नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत में भी बना वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, वह कई नई परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे।
09:36 AM Jan 03, 2025 IST | Vyom Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह सेंटर 600 पुराने सरकारी क्वार्टरों की जगह पर बनाया गया है। इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आधुनिक सुविधाएँ दी गई हैं। यहाँ करीब 34 लाख वर्ग फीट का प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान उपलब्ध होगा।

इस इमारत में सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और जीरो डिस्चार्ज सिस्टम जैसी पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएँ भी शामिल की गई हैं, जिससे इसे एक ग्रीन बिल्डिंग का दर्जा मिलता है।

जानें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की खासियत 

प्रधानमंत्री मोदी सरोजिनी नगर में एक और शहरी पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर के तहत 28 टावर बनाए गए हैं, जिनमें 2500 से ज्यादा आवासीय इकाइयां हैं। इन सभी इकाइयों में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

300 करोड़ रुपये में बना CBSE का कार्यालय

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के द्वारका में सीबीएसई के नए एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे, जिस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस परिसर में कार्यालय, ऑडिटोरियम, एक आधुनिक डेटा सेंटर और एक विकसित जल प्रबंधन प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह इमारत पर्यावरण के प्रति संवेदनशील है और इसे भारतीय हरित भवन परिषद (IGBC) के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के तहत बनाया गया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी को मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन नई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनकी कुल लागत 600 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में एक नया अकादमिक ब्लॉक और द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक और अकादमिक ब्लॉक बनेंगे। इसके अलावा, नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का नया भवन भी बन रहा है, जिसमें छात्रों के लिए आधुनिक और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
CBSE new officeCBSE OfficeDelhi new infrastructureDelhi UniversityDelhi University projectsGPR Type-II QuartersGreen BuildingGreen building DelhiIndia NewsNarendra Modi Delhi ProjectsNarendra Modi new projectsNew Projects DelhiPM ModiPM Modi DelhiSarojini Nagar DevelopmentUrban Development IndiaVikas Yojna DelhiWorld Trade CenterWorld Trade Center Delhiदिल्ली विकासदिल्ली विश्वविद्यालयदिल्ली सीबीएसईनरेंद्र मोदी परियोजनाएंपीएम मोदीभारतीय हरित भवनवर्ल्ड ट्रेड सेंटरशहरी पुनर्विकास

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article