• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"कुछ लोगों को रास नहीं आ रही कश्मीर की तरक्की" - पहलगाम हमले पर मन की बात में क्या-क्या बोले मोदी? जानिए

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कश्मीर में शांति, तरक्की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया।
featured-img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने "मन की बात" कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए देशवासियों से एकजुटता का आह्वान किया। 22 अप्रैल को हुए इस नृशंस हमले में 26 निर्दोष हिंदू पर्यटकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। PM ने कहा कि "मेरे मन में गहरी पीड़ा है... हर भारतीय का खून इन तस्वीरों को देखकर खौल रहा है। साथ ही संकेत दिए कि भारत जल्द ही पाक के खिलाफ़ कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है जिससे आतंकवाद का जड़ से खात्मा हो सके।

"आतंकियों की हताशा का नतीजा है ये हमला"

PM मोदी ने पहलगाम हमले को "आतंक के सरपरस्तों की हताशा और कायरता" बताते हुए कहा कि "जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, पर्यटक बढ़ रहे थे, युवाओं को नए अवसर मिल रहे थे, तभी दुश्मनों ने ये साजिश रची।" पीएम ने जोर देकर कहा कि कश्मीर की तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही, और इसीलिए उन्होंने ऐसा घिनौना हमला किया।

Terrorists Expenses Pakistan

"140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी ताकत"

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने देश की एकता को सबसे बड़ा हथियार बताया। उन्होंने कहा, "पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है।" पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि हर भारतीय उनके दर्द को महसूस कर रहा है, चाहे वह किसी भी राज्य या भाषा का हो।

"दुश्मन चाहते हैं कश्मीर को तबाह देखना"

पीएम ने कहा कि आतंकी और उनके आकाओं का मकसद कश्मीर को फिर से अशांत करना है। "वे नहीं चाहते कि यहाँ शांति बने, नौकरियाँ आएं, युवाओं को मौके मिलें।" लेकिन उन्होंने साफ किया कि भारत इस चुनौती का मजबूती से सामना करेगा। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे आतंकवाद के खिलाफ अपने संकल्प को और मजबूत करें।

आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प

पीएम मोदी के संबोधन से साफ है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है। पहलगाम हमले के बाद से ही सरकार ने सिंधु जल संधि निलंबित करने से लेकर PoK में सैन्य कार्रवाई तक कड़े कदम उठाए हैं। अब "मन की बात" में पीएम ने देश को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि"आतंकियों और उनके संरक्षकों को माफ नहीं किया जाएगा।"

यह भी पढ़ें:

पहलगाम हमला: सिंधु तो बस ट्रेलर था, असली जवाब बाकी... पाकिस्तान से कैसे हिसाब चुकता करेगा भारत? जानिए प्लान!

पहलगाम हमले पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, विधायक समेत 19 लोग दबोचे गए

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज