• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम हमले पर सख्त चेतावनी देकर बोले मोदी, ‘आतंकवादियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी’

आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। यह उनका पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहला सार्वजनिक संबोधन था। पीएम मोदी ने इस अवसर पर पहलगाम हमले की...
featured-img

आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। यह उनका पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहला सार्वजनिक संबोधन था। पीएम मोदी ने इस अवसर पर पहलगाम हमले की निंदा की और आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने भारत की आत्मा पर हमला किया है, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख अब और भी सख्त हो चुका है।

पहलगाम में आतंकवादियों ने मारे निर्दोष लोग

पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति पूरे देश का दिल दुखता है। आतंकवादियों ने जो बेरहमी से मासूमों को निशाना बनाया, उससे पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा, "इस हमले में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके दुख में पूरा देश खड़ा है।" पीएम ने यह भी कहा कि जिन आतंकवादियों ने यह हमले किए और जिन्होंने इसकी साजिश रची, उन सबको कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।

भारत को कमजोर नहीं कर सकता कोई आतंकवाद

प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों को चेतावनी दी कि भारत की आत्मा पर हमला करके उन्हें नष्ट किया नहीं जा सकता। भारत की जनता की इच्छाशक्ति इतनी मजबूत है कि कोई भी आतंकवादी हमले उसे तोड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा, "आतंकवादियों की बची-खुची ज़मीन को मिट्टी में मिलाने का समय अब आ गया है। भारत के 140 करोड़ लोग मिलकर आतंकवादियों की कमर तोड़ देंगे।"

Pahalgam terror attack, Jammu Kashmir news, PM Modi Saudi visit, terrorist attack tourists, Baisaran valley attack, Narendra Modi statement, security in Kashmir, Anantnag terror attack

गांवों के सशक्तिकरण पर दिया बल

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पंचायती राज दिवस के महत्व पर भी बात की। उन्होंने कहा, "भारत के गांवों के मजबूत होने से ही देश का तेज़ विकास संभव है। यही कारण है कि पिछले एक दशक में पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।" पीएम मोदी ने डिजिटल तकनीक के माध्यम से पंचायतों को सशक्त करने की पहल की सराहना की और कहा कि यह कदम ग्राम विकास के लिए अहम साबित हो रहा है।

महिलाओं और गरीबों के लिए योजनाएँ

पीएम मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाने और गरीबों के लिए सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हमने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है, और बिहार की बहनों के लिए स्वंय सहायता समूहों के तहत 1,000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है।" इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि लखपति दीदी जैसी योजनाओं से लाखों महिलाएँ सशक्त बन चुकी हैं।

बिहार में विकास की गति

पीएम मोदी ने बिहार में हो रहे विकास कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि बिहार में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है, साथ ही आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्रों के माध्यम से लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मखाना को सुपरफूड के रूप में पहचान मिल रही है, और इसका जीआई टैग भी दिया गया है।

आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया संदेश

पीएम मोदी ने यह साफ किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कभी भी समझौता नहीं करेगा। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें अटारी बॉर्डर को बंद करना, सिंधु जल संधि पर रोक लगाना और पाकिस्तान के दूतावास से कर्मचारियों की संख्या घटाना शामिल है।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam attack: आतंकी हमले के बाद कश्मीर में टूरिज्म को 5 महीने का नुकसान, स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ीं!

Pahalgam Terror Attack: अमित शाह से मिलते ही फूट-फूट कर रोए मृतकों के परिजन, हादसे पर पूरे देश की आंखें नम

Pahalgam Attack के बाद रेलवे अलर्ट, चिनाब-अंजी ब्रिज की सुरक्षा के लिए फुलप्रूफ इंतजाम!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज