• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mithun Chakraborty: 'बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे...वो तैयार बैठे हैं' क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती ?

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान आया है। उनका कहना है बंगाल में BJP नहीं जीती तो हिंदू खतरे में पड़ जाएंगे।
featured-img

Mithun Chakraborty: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान आया है। भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल में हिंदू बंगालियों की सुरक्षा पर चिंता जताई है। (Mithun Chakraborty) मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अगर भाजपा चुनाव नहीं जीतती है, तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगालियों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। अब मिथुन चक्रवर्ती का यह बयान सियासी गलियारों में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान को ध्रुवीकरण से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

'BJP नहीं जीती तो हिंदुओं को खतरा'

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि अगर भाजपा चुनाव नहीं जीतती है, तो पश्चिम बंगाल में हिंदु बंगालियों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। मिथुन चक्रवर्ती ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमें जीतना होगा। हमें बांग्लादेश से सबक लेना चाहिए। अगर हम नहीं जीते तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे। अब मिथुन चक्रवर्ती का यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

'वो तैयार बैठे, सत्ता में आए तो खत्म कर देंगे'

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर हम चुनाव नहीं जीते तो भाजपा समर्थक हिंदू बंगाली सुरक्षित नहीं बचेंगे। मिथुन चक्रवर्ती ने नाम लिए बिना विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तैयार बैठे हैं और कह रहे हैं कि अगर हम सत्ता में फिर से आए तो उन्हें खत्म कर देंगे। मिथुन चक्रवर्ती ने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग व्यक्तिगत विचारधारा और पसंद-नापसंद को अलग रखकर भाजपा उम्मीदवार को चुनाव जितवाने पर ध्यान दें।

Mithun Chakraborty

'पहले चुनाव जिताओ, बाकी सब बाद में देखेंगे'

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अभी कोई भी दूसरी बात सोचने की जरुरत नहीं है। मुझे यह पसंद नहीं या वह पसंद नहीं, यह सब बाद में देखेंगे। अभी हमें चुनाव जीतना है। पहले भाजपा उम्मीदवार को जिताओ, भाजपा को जिताओ। यही हमारे लिए फायदेमंद रहेगा। भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का यह बयान अब सुर्खियों में है। सियासी गलियारों में भी मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान की काफी चर्चा है, सियासी पंडित इसे वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश भी बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'RCB ने IPL नहीं जीता तो पति को तलाक...' सोशल मीडिया पर महिला का क्या ऐलान?

यह भी पढ़ें: Gujrat: साधु के वेश में पकड़ा गया अंडरवर्ल्ड डॉन ! 21 साल से तलाश रही थी गुजरात पुलिस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज