नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पंखा ठीक करने मिस्त्री को दिल दे बैठी महिला, वायरल हुई अनोखी लव स्टोरी

पंखा ठीक करने आया मिस्त्री और लड़की का प्यार वायरल! दोनों की लव स्टोरी शादी तक पहुंची। वीडियो देख लोग बोले- भाई, ये तो फिल्मी है! जानें पूरा किस्सा।
11:39 PM Apr 10, 2025 IST | Girijansh Gopalan

प्यार का कोई ठिकाना नहीं होता, ना उम्र देखता है, ना शक्ल-सूरत, ना ही रुतबा। बस कब, कहां, किससे हो जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक लव स्टोरी का किस्सा इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। एक लड़की को अपने घर में पंखा ठीक करने आए बिजली मिस्त्री से इश्क हो गया और दोनों ने इतना सीरियसली लिया कि शादी तक कर डाली। ये कहानी सुनकर लोग हैरान हैं और कह रहे हैं- भाई, ये तो फिल्मी स्क्रिप्ट लगती है!

पंखे ने जगा दी मोहब्बत

मामला कुछ यूं है कि एक शख्स बताता है कि वो एक महिला के घर पंखा ठीक करने गया था। वहां पहुंचा, फटाफट काम निपटाया और पंखा चालू कर दिया। काम खत्म होने के बाद महिला ने उससे नंबर मांगा, ताकि आगे कभी जरूरत पड़े तो बुला सके। बस, यहीं से बातचीत शुरू हुई और दोनों के दिल एक-दूसरे से जुड़ गए। थोड़े दिन चैटिंग, मुलाकातें हुईं और फिर दोनों ने फैसला कर लिया कि अब साथ ही रहना है। नतीजा? शादी कर ली!

महिला ने खुल्लम-खुल्ला किया इजहार

वायरल वीडियो में महिला भी अपने प्यार का इमोशनल बयान देती नजर आती है। वो कहती है, “मैं इसे पहले से पसंद करती थी। इसके बिना मन नहीं लगता था, तो सोचा अब शादी ही कर लूं।” वहीं मिस्त्री भाई भी खुश हैं कि पंखा ठीक करने की कॉल ने उनकी जिंदगी को नई राह दिखा दी। इस जोड़े का वीडियो देखकर लोग हैरानी और मजाक, दोनों में डूबे हैं।

 

सोशल मीडिया पर धमाल

ये वीडियो @FrontalForce नाम के X अकाउंट से शेयर हुआ है। खबर लिखे जाने तक इसे 52 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है। एक यूजर ने लिखा, “इश्क में सब जायज है, बिहार आ जाओ भाई!” किसी और ने चुटकी ली, “ये तो पूरी फिल्म बन गई, बस हीरो-हिरोइन बदल गए।” बाकी लोग भी इस अनोखी लव स्टोरी पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

पंखे से शुरू, शादी तक पहुंची बात

लोगों को ये बात हैरान कर रही है कि एक पंखे की रिपेयरिंग ने दो लोगों को इतना करीब ला दिया कि शादी तक बात पहुंच गई। कोई इसे फिल्मी बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि प्यार सच में अंधा होता है। जो भी हो, ये किस्सा इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।

ये भी पढ़ें:पिता की अंतिम विदाई में कब्र में गिरा पूरा परिवार, वायरल वीडियो देख लोग हैरान

Tags :
electrician and woman marriageelectrician love storyindian love storypankha repair lovequirky love talereal life romancesocial media viral videounusual love storyViral Love StoryX viral videoअसामान्य प्रेम कहानीइलेक्ट्रीशियन और महिला विवाहइलेक्ट्रीशियन प्रेम कहानीएक्स वायरल वीडियोपंखा रिपेयर प्रेमभारतीय प्रेम कहानीवायरल प्रेम कहानीवास्तविक जीवन रोमांसविचित्र प्रेम कहानीसोशल मीडिया वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article