• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कम होने से परेशान थीं मिशा अग्रवाल, बहन और दोस्त ने किए चौंकाने वाले खुलासे

हाल ही में, मिशा अग्रवाल की बहन ने बताया कि सोशल मीडिया मीडिया इन्फ्लुएंसर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कम होने से परेशान थीं।
featured-img

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल ने अपने जन्मदिन से दो दिन पहले 24 अप्रैल 2025 को आत्महत्या कर ली थी। 26 अप्रैल को उनकी फैमिली ने उनके बर्थडे पर यह दुखद खबर साझा की। अब, उनकी बहन ने एक पोस्ट कर बताया कि मिशा डिप्रेशन में थीं, जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया।

मिशा अग्रवाल ने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम होने की वजह से किया सुसाइड

हाल ही में, मिशा की बहन ने इन्फ्लुएंसर के इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें मिशा का वॉलपेपर था। वॉलपेपर में मिशा की इंस्टा प्रोफाइल दिख रही है, जिसमें1 मिलियम फॉलोअर्स हैं। मिशा की बहन ने पोस्ट में लिखा है, ''मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बना ली थी, जिसका इकलौता टारगेट 1 मिलियन फॉलोवर्स तक पहुंचना और प्यार करने वाले फैंस पाना था। जब उसके फॉलोवर्स कम होने लगे, तो वो परेशान हो गई और खुद को बेकार महसूस करने लगी। अप्रैल से वह बहुत उदास थी, अक्सर मुझसे गले मिलती और रोती, कहती जीजी, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।''

बहन ने की थी समझाने की कोशिश

पोस्ट में मिशा की की बहन ने आगे लिखा है, ''मैंने उसे हिम्मत देने की कोशिश की। उसे समझाया कि सोशल मीडिया और फॉलोअर्स यही उसकी पूरी दुनिया नहीं है। यह सिर्फ एक साइड जॉब है और अगर यह काम नहीं करता है, तो भी कुछ खत्म नहीं हो जाता। मैंने उसे उसकी एलएलबी डिग्री और पीसीएसजे की तैयारी की याद दिलाई, उसे बताया कि वो एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैंने उसे (मिशा को) सलाह दी कि वो इंस्टाग्राम को सिर्फ एंटरटेनमेंट के तौर पर देखे और इसे अपने ऊपर हावी न होने दे। मैंने उसे अपनी खुशी पर फोकस करने और चिंता व डिप्रेशन से दूर रहने के लिए कहा था।''

मिशा की बहन पोस्ट में आगे लिखती हैं, ''बदकिस्मती से मेरी छोटी बहन ने मेरी बात नहीं मानी और इंस्टाग्राम व फॉलोवर्स में इतनी खो गई कि वो हमेशा के लिए हमारी दुनिया से चली गई। वो इतनी हताश हो गई थी कि उसने अपनी जान ले ली, जिससे हमारा परिवार उजड़ गया।''

दोस्त ने किया पर्सनल लाइफ में परेशान होने का दावा

जहां एक तरफ मिशा की मौत के लिए उनकी बहन ने डिप्रेशन को जिम्मेदार ठहराया, वहीं इन्फ्लुएंसर की एक दोस्त ने दावा किया कि वह किसी और परेशानी से जूझ रही थी। मिशा की बहन की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए इन्फ्लुएंसर की दोस्त ने लिखा है, ''मैंने उससे कई बार बात की, उसे खुद पर पूरा भरोसा था और वो कॉन्फिडेंट थी। उसे पता था कि वो ये मुकाम हासिल कर लेगी। ये एक बहाना लगता है, ऐसा लगता है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ में किसी परेशानी से गुजर रही थी। परिवार को इस बारे में थोड़ी और जांच करनी चाहिए, मैंने पास्ट में उसकी कुछ करीबी कहानियां देखी हैं और ऐसा लगता है कि वो किसी शख्स की वजह से भावनात्मक रूप से परेशान थी।''

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज