Milk Price Hike Karnataka: कर्नाटक में नंदिनी दूध और दही हुआ 4 रुपये महंगा, महंगाई का एक और झटका
Milk Price Hike Karnataka: कर्नाटक। प्रदेश की सरकार ने नंदिनी दूध और दही के दामों में चार रूपए का इजाफा कर दिया। सीएम सिध्दारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने बताया कि यह कदम राज्य में डेयरी किसानों को ध्यान में रखकर लिया गया। उन्होंने कहा कि नए मूल्य संशोधन से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इसका फायदा प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों तक पहुंचे।
1 अप्रैल से होगी बढोत्तरी
कर्नाटक में सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने कहा कि एक अप्रैल से राज्य में दूध की कीमतों में चार रूपए प्रति लीटर का इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि दूध संघों और किसानों के दबाव के चलते कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वे 5 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे। सरकार ने इस पर अपना मत प्रकट करते हुए 4 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया। बढ़े गए 4 रूपए किसानों को मिलने चाहिए। दूध की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी बस और मेट्रो किराए के साथ-साथ बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर की गई।
ऐसी होगी नई कीमतें
टोंड मिल्क - 42 रुपए से बढ़कर 46 रुपए प्रति लीटर हुआ।
होमोजिनाइज्ड टोंड मिल्क - 43 रुपए से बढ़कर 47 रुपए प्रति लीटर हुआ।
गाय का दूध (ग्रीन पैकेट) - 46 रुपए से बढकर 50 रुपए प्रति लीटर हो गया।
शुभम दूध - 48 से 52 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया।
दही - 50 रुपए से बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
केएमएफ ने पिछले वर्ष बढ़ाई थी कीमतें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष भीमा नाइक ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की संभावना के संकेत दिए थे। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन अपने डेयरी प्रोडक्ट्स को नंदिनी ब्रांड के तहत बेचता है। 2024 में केएमएफ ने दूध के मूल्यों में 2 रुपए प्रति पैकेट की बढ़ोत्तरी की थी और प्रति पैकेट मात्रा में 50 एमएल बढ़ाई थी। केएमएफ का कहना है कि 2024 में प्राइस नहीं बढ़ाए गए थे। वर्तमान में 1.050 मिलीलीटर के नियमित नंदिनी टोंड दूध की कीमत 44 रुपए है।
यह भी पढ़ें:
कश्मीर के अलगाववादियों को मिली हार, अमित शाह के ऐलान ने पाकिस्तान समर्थकों के ख्वाबों का किया अंत!
Asaram Ashram: आसाराम के अहमदाबाद आश्रम पर गुजरात सरकार की नजर, जल्द कर सकती है अधिग्रहित!