जानें कौन हैं नाओमिका सरन, जिनकी एक झलक पर फिदा हुए नेटिजंस, मां भी रह चुकी हैं एक्ट्रेस
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की नातिन और रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, हाल ही में वह अपनी नानी डिंपल के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां वह ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जैसे ही उनकी उपस्थिति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए।
वैसे, तो खन्ना परिवार के हर एक सदस्य को लोग बखूबी जानते हैं, लेकिन राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। हालांकि, वह भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं, लेकिन शादी और बच्चों के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी। उन्होंने 'जिस देश में गंगा रहता है', 'ये है जलवा', 'झंकार बीट' और 'चमेली' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी।
एक्टिंग छोड़ लंदन में बसीं रिंकी खन्ना
रिंकी खन्ना ने भी अपने पैरेंट्स और बहन ट्विंकल की तरह फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सफलता न मिलने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। 2003 में उन्होंने बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की और लंदन में रहने लगीं। रिंकी मीडिया से दूर रहती हैं और अपनी ज़िंदगी को बेहद निजी रखती हैं। कपल के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। उनकी बेटी नाओमिका फिलहाल इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
जानें रिंकी खन्ना के पति समीर सरन के बारे में
समीर सरन एक बिजनेसमैन हैं, जो एक रियल एस्टेट फर्म में पार्टनर थे, जिसकी शाखाएं गोवा, कोलकाता और बैंगलोर जैसी जगहों पर हैं। उनका लंदन में भी एक बिजनेस है। उनकी कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपए है।
नाओमिका सरन कौन हैं?
नाओमिका सरन की बात करें, तो वह दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं। अपनी मां रिंकी की तरह नाओमिका भी मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल हो जाती हैं। इतना ही नहीं, नाओमिका अपनी मौसी के बेटे आरव के साथ बेहद करीबी रिश्ता साझा करती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 97.3K फॉलोअर्स हैं, जिनमें अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और ओरहान अवत्रामणि जैसे स्टार किड्स शामिल हैं। नाओमिका अभी 20 साल की हैं।
नाओमिका सरन की एजुकेशन
नाओमिका ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से पूरी की है। विदेश जाने से पहले उन्होंने मुंबई के 'सेंट जेवियर्स कॉलेज' से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में नाओमिका न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के 'टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स' में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। यह संस्थान एक्टिंग, फिल्म निर्माण और परफॉर्मिंग आर्ट्स सिखाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में कहना मुश्किल नहीं है कि नाओमिका भी फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं। ताकि अपने नाना-नानी की विरासत को आगे बढ़ा सके।
ये भी पढ़ें:
.