नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ की कातिल मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव, बच्चा सौरभ का या साहिल का!

Meerut Saurabh Murder Case: पति सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया।
04:58 PM Apr 07, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Meerut Saurabh Murder Case: पति सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया। खुद सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है कि मुस्कान प्रेग्नेंट है। मुस्कान की तबियत बिगड़ते देख जिला अस्पताल से एक टीम जांच के लिए जेल में पहुंची थी। जेल प्रशासन ने प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए सीएमओ को पत्र लिखा था।

प्रेग्नेंट है पति को मारने वाली पत्नी मुस्कान

दरअसल, मेरठ जेल प्रशासन ने इस मामले में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक लेटर भेजा था। इसमें गाइनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) को जेल भेजने की मांग की गई थी। जिससे कि मुस्कान और एक और अन्य महिला की जांच कराई जा सके। साथ ही जरूरत के मुताबिक उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया जा सके। ऐसे में आज सोमवार को जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल गई थीं। जेल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल मुस्कान का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है।

रखा जाएगा पूरी तरह से ध्यान

जेल प्रशासन का कहना है कि मुस्कान को कोई गंभीर परेशानी नहीं है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान की हालत जेल में खराब हो गई। लेकिन, मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इस बात को स्पष्ट तौर पर खारिज कर दिया। उनका कहना है कि मुस्कान बिलकुल ठीक है और नशे के लक्षण भी अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। अधिकारी के अनुसार, जब किसी महिला को जेल में रखा जाता है, तो उसके सेहत की डेली जांच की जाती है। खासतौर पर अगर कोई महिला पहले से प्रेग्नेंट हो या फिर संभावना हो, तो उसे जेल प्रशासन की निगरानी में रखा जाता है।

मुस्कान का ट्रीटमेंट हुआ शुरू

CMO की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उसका जेल में प्रेगनेंसी टेस्ट किया गया है। डॉक्टर ने मुस्कान को अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी थी। डॉक्‍टर की ओर से उसे खून बढ़ाने और प्रेगनेंसी के दौरान दी जाने वाली दवाइयां शुरू कर दी गई हैं। सौरभ की हत्या के बाद प्रेग्नेंट होने की जैसे की मुस्कान को जानकारी हुई तो वह नर्वस हो गई। प्रेगनेंसी का पता चलने पर भी मुस्कान के चेहरे पर कोई खुशी नजर नहीं आई, वह गुमसुम थी।

यह भी पढ़ें:

Rekha Gupta: कैसे शुरू हुआ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का सियासी सफर ? देखें फोटो एल्बम

Delhi: दिल्ली को लेकर CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा ! अब क्या करेगी दिल्ली सरकार ? 

Tags :
breaking newsLatest NewsMeerut cmo doctorMeerut JailMeerut murder casemeerut Muskaan became motherMeerut Muskan And SahilMeerut NewsMeerut Saurabh murder caseMeerut Saurabh Murder Case Updatemuskaan pregnantMuskan is pregnant in jailMuskan rastogi is pregnantsaurabh murder casesaurabh murder case storySaurabh Rajput Death case latest updateSaurabh Rajput Meerut murder caseToday Newstop newsTrending NewsViral Postsमुस्कान गर्भवतीमुस्कान प्रेग्नेंटमेरठ मुस्कान बनी मांमेरठ समाचारमेरठ हत्याकांडसौरभ हत्याकांड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article