नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Meerut Murder Case: सौरभ के पैसे से IPL में सट्टा लगाते थे मुस्कान और साहिल, रिपोर्ट में हुआ एक और बड़ा खुलासा

लंदन में कमाने वाला सौरभ नहीं जानता था कि पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने IPL सट्टे के लिए उसकी हत्या कर दी।
10:37 AM Mar 24, 2025 IST | Rohit Agrawal

Meerut Murder Case Update: मेरठ का सौरभ हत्याकांड हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है। लंदन से अपनी बेटी और पत्नी के लिए पैसे भेजने वाला सौरभ इस बात से बेखबर था कि उसकी कमाई सट्टेबाजी की भेंट चढ़ रही थी। उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने न सिर्फ उसकी हत्या की, बल्कि उसके पैसे से IPL सट्टेबाजी और मौज-मस्ती का खेल भी रचा। यह कहानी जितनी खौफनाक है, उतनी ही चौंकाने वाली भी।

सौरभ के पैसे से चलता था सट्टेबाजी का काला धंधा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल शुक्ला एक शातिर सट्टेबाज था। उसकी कोई स्थायी नौकरी नहीं थी, और उसकी कमाई का बड़ा हिस्सा जुए से आता था। खास तौर पर IPL मैचों पर सट्टा लगाना उसका शौक था। सौरभ हर महीने मुस्कान को करीब 1 लाख रुपये भेजता था, जो घरेलू खर्च के लिए होते थे। लेकिन जैसे ही ये पैसे मुस्कान के खाते में आते, वह साहिल को सूचना देती, और साहिल उसका इस्तेमाल क्रिकेट सट्टेबाजी में कर देता। पड़ोसियों का भी कहना है कि साहिल की जिंदगी जुए और नशे के इर्द-गिर्द घूमती थी।

हत्या से पहले 1 लाख का ट्रांसफर

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने खुलासा किया कि सौरभ ने अपनी हत्या से ठीक पहले फरवरी 2025 में मुस्कान के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। लंदन की बेकरी में काम करने वाला सौरभ अपनी बेटी पीहू के जन्मदिन के लिए 24 फरवरी को मेरठ लौटा था। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी मेहनत की कमाई उसकी मौत की साजिश का हिस्सा बन रही थी। पुलिस का मानना है कि साहिल और मुस्कान ने इस पैसे का इस्तेमाल न सिर्फ हत्या की तैयारी में, बल्कि बाद में हिमाचल की सैर और सट्टेबाजी में भी किया।

सट्टे की जीत से मौज-मस्ती

सूत्रों के हवाले से पता चला कि साहिल ने सट्टेबाजी में जीते पैसे से मुस्कान के साथ ऋषिकेश, देहरादून, शिमला, मनाली और कसोल जैसे हिल स्टेशनों की सैर की। हत्या के बाद दोनों 4 मार्च को हिमाचल पहुंचे और 17 मार्च तक वहां मौज-मस्ती करते रहे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों होली खेलते और रेव पार्टियों में डांस करते दिखे। यह सब उस वक्त हुआ, जब सौरभ का शव मेरठ में ड्रम में सीमेंट से सील पड़ा था। पुलिस अब साहिल की सट्टेबाजी के नेटवर्क को खंगाल रही है, जिसमें आने वाले IPL सीजन के लिए उसकी तैयारियां भी शामिल थीं।

साजिश की परतें और 9 संदिग्ध

पुलिस ने इस केस में 9 लोगों को चिह्नित किया है—4 दुकानदार (चाकू, ड्रम, सीमेंट बेचने वाले), एक डॉक्टर, एक केमिस्ट (नशीली दवाओं के लिए), एक कैब ड्राइवर, एक किराएदार और एक खाताधारक। इनमें से 7 से पूछताछ हो चुकी है। साहिल और मुस्कान ने नवंबर 2024 से हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने नशीली गोलियां, चाकू और ड्रम पहले से जुटा लिए थे। 3 मार्च की रात सौरभ को खाने में दवा देकर बेहोश किया गया, फिर चाकू से उसका गला काटकर शव को चार टुकड़ों में बांटा गया।

मां की गुहार: "हमें न्याय चाहिए"

सौरभ की मां रेणु देवी टूट चुकी हैं। उन्होंने PM मोदी और CM योगी से गुहार लगाई, "मेरे बेटे को इंसाफ चाहिए। हत्यारों को फांसी हो। मैं अपनी पोती पीहू की कस्टडी चाहती हूं, उसकी जान को भी खतरा है।" रेणु चाहती हैं कि CBI या क्राइम ब्रांच इसकी गहराई से जांच करे, ताकि हत्या की असली वजह सामने आए। उनका दावा है कि साहिल का तंत्र-मंत्र में विश्वास और मुस्कान की बेरहमी इस कांड की जड़ हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

अधजले नोटों की गड्डियां, बोरों में भरा मलबा...जस्टिस वर्मा के घर से क्या क्या मिला? वीडियो आया सामने

Tags :
crime newsIPL BettingMeerut murder caseMuskanSahil ShuklaSaurabh MurderUP Crime

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article